
रोहित शर्मा अब वनडे कप्तान नहीं रहे। उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तानी सौंप दी गई है। 26 वर्षीय गिल, जिन्हें इस साल की शुरुआत में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था, 19 अक्टूबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही आगामी वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे।
चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कहा कि रोहित को हटाने का फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि तीन अलग-अलग फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग कप्तान रखना मुश्किल होता। हालांकि, जो बताया जा रहा है, उससे कहीं ज्यादा छिपाया जा रहा है। जो दिख रहा है उससे कहीं ज्यादा नहीं दिखाई दे रहा है।