द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के बाद लक्ष्य लालवानी की चमकी किस्मत

लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalwani) बॉलीवुड के उभरते सितारे हैं। मात्र एक साल के अंदर उन्होंने दो प्रोजेक्ट से ही तहलका मचा दिया। उन्होंने लोकप्रियता तो मिल गई, अब रह गया है स्टारडम मिलना। अब शायद ये ख्वाब भी मिल जाए।

दरअसल, फिल्मी गलियारों में ऐसे कयास लग रहे हैं कि लक्ष्य लालवानी के हाथ एक बड़े डायरेक्टर की फिल्म लग गई है। ये बड़े डायरेक्टर हैं संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) जिन्होंने रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण समेत कई कलाकारों को स्टार्स बनाया है। अब ऐसी चर्चा है कि भंसाली के नए प्रोजेक्ट में लक्ष्य लालवानी भी नजर आ सकते हैं।

भंसाली की फिल्म करेंगे लक्ष्य लालवानी?
यह सारी अफवाहें हाल ही में उस वक्त शुरू हुईं, जब लक्ष्य लालवानी को संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया। ऐसे में खबरें तेजी से फैल गईं कि शायद लक्ष्य को भंसाली की अपकमिंग फिल्म मिल गई है या फिर वह उनके साथ नई फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। फिलहाल, न ही फिल्ममेकर और ना ही अभिनेता की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। ऐसे में हम इसका दावा नहीं करते हैं।

अहान भी भंसाली के ऑफिर के बाहर हुए थे स्पॉट
लक्ष्य लालवानी से पहले संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर अहान पांडे (Ahaan Panday) को देखा गया था। अहान मोहित सूरी निर्देशित फिल्म सैयारा (Saiyaara) से पॉपुलर हुए थे। अब संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म किसे मिलेगी, यह तो वक्त ही बताएगा।

संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म
बात करें संजय लीला भंसाली के मोस्ट एंटीसिपेटेड प्रोजेक्ट की तो वह इस वक्त जोर-शोर से अपनी आगामी फिल्म लव एंड वॉर की तैयारी में जुटे हुए हैं। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में हैं। यह फिल्म अगले साल 20 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में पहली बार ये तिकड़ी दिखाई देगी। इस मूवी को लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही काफी एक्साइटमेंट है।