5 crore alimony case 1 साल की शादी में पत्नी ने मांगी 5 करोड़ एलिमनी

5 crore alimony case  सिर्फ 1 साल की शादी के बाद महिला ने सुप्रीम कोर्ट में तलाक की अर्जी देकर 5 करोड़ रुपये एलिमनी की मांग की। कोर्ट ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इतनी बड़ी रकम की मांग जायज नहीं।शादी को सात जन्मों का साथ माना जाता है लेकिन आज के समय एक जन्म में विवाह चल जाए, इसे ही बहुत बड़ी बात मानी जाती है। शादी न चल पाए तो, तुरंत तलाक की नौबत और फिर अन्य समस्याएं।

सेलिब्रिटीज के बीच तलाक और फिर मोटी एलिमनी मांगने की बात आए दिन सुनने को मिलती रहती है। लेकिन अब आस पास से भी ऐसी खबरे खूब सुनने को मिलती हैं, जहां बीवी पति से तलाक के दौरान भारी एलिमनी की मांग करती है। ऐसा ही एक मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा, जहां शादी के सिर्फ 1 साल बाद ही पत्नी ने तलाक की अर्जी दी। साथ ही एलिमनी में इतनी रकम मांग ली कि सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगा दी। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है मामला।

 


अमेजन में इंजीनियर पति के तलाक का मामला तब चर्चा का विषय बन गया है जब उसकी पत्नी ने गुजारा भत्ता के लिए 5 करोड़ी की मांग कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी चेतावनी जारी की और कहा कि अगर ऐसी मांग जारी रहती है तो अदालत बहुत कड़े आदेश दे सकती है। जस्टिस पारदीवाला की पीठ ने कहा कि शादी सिर्फ एक साल चलने पर इतनी बड़ी रकम की मांग जायज नहीं। साथ ही पति के वकील को संबोधित करते हुए कहा है कि पत्नी को वापस बुलाकर गलती करेंगे क्योंकि उसके सपने बहुत बड़े हैं।

कैसे तय की जाती है एलिमनी?

तलाक के दौरान एलिमनी की निश्चित राशि तय नहीं होती है। ये इस बात पर निर्भर करता है पति की आय कितनी है। साथ ही उसकी संपत्ति के आधार पर गुजारा भत्ता तय होता है। अगर पत्नी के साथ बच्चे रह रहे हैं, तो अदालत इन बातों को ध्यान में रखकर गुजारा भत्ता बढ़ा सकती है। ये बिल्कुल जरूरी नहीं है कि गुजारे भत्ते में मांगी गई राशि पर कोर्ट एक बार हामी भर दें।