Happy Married Couples आजकल स्मार्टफोन का जमाना है, ये हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है। लोगों के लिए फोन इतना जरुरी हो गया है कि ये रिश्तों को भी खराब कर रहा है। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि एक नई स्टडी में ये बात सामने आई है कि फोन के ज्यादा इस्तेमाल से भारत में शादीशुदा कपल्स के बीच संबंधों को नुकसान पहुंच रहा है।
Happy Married Couples रिश्तों में दरार ला रही ये चीज

- Happy Married Couples स्विच ऑफ (Switch Off) नाम की स्टडी ने भारत के अलग-अलग शहरों में करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों पर टेस्ट किया। साइबर मीडिया (Cyber Media) रिसर्च ने ये सर्वे किया है, जिसको वीवो ने संचालित किया है। स्टडी में 67% लोगों ने माना कि पार्टनर के साथ रहते हुए वो फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जिससे रिश्ते खराब हो रहे हैं। वहीं करीब 89 % लोगों का मानना है कि वो परिवार से उतनी बात नहीं कर पाते, जितना वह चाहते हैं, वहीं 88% लोगों का कहना है कि स्मार्टफोन की वजह से उनके रिश्तों को नुकसान पहुंच रहा है।

- Happy Married Couples एक नई स्टडी में ये बात सामने आई है कि फोन के ज्यादा इस्तेमाल से भारत में शादीशुदा कपल्स के बीच संबंधों को नुकसान पहुंच रहा है। स्विच ऑफ (Switch Off) नाम की स्टडी ने भारत के अलग-अलग शहरों में करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों पर टेस्ट किया। स्टडी में 67% लोगों ने माना कि पार्टनर के साथ रहते हुए वो फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जिससे रिश्ते खराब हो रहे हैं। वहीं करीब 89 % लोगों का मानना है कि वो परिवार से उतनी बात नहीं कर पाते, जितना वह चाहते हैं, वहीं 88% लोगों का कहना है कि स्मार्टफोन की वजह से उनके रिश्तों को नुकसान पहुंच रहा है।
रोज करते हैं 5 घंटे से ज्यादा फोन इस्तेमाल
- Happy Married Couples रिश्तों में दरार ला रही ये चीज स्टडी में पाया गया है कि महिला और पुरुष दोनों ही रोज औसतन करीब 5 घंटे फोन का इस्तेमाल करते हैं। फोन के ज्यादा इस्तेमाल से पार्टनर्स के बीच का क्वालिटी टाइम काफी कम हो रहा है। वहीं 90% लोगों का कहना है कि वो अपने लाइफ पार्टनर को ज्यादा समय देना चाहते हैं। 88% लोगों का कहना है कि वो खाली समय में फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
दिन की शुरुआत भी फोन के साथ
Happy Married Couples रिश्तों में दरार ला रही ये चीज सुबह उठते ही अक्सर लोग नोटिफिकेशन्स चेक करने के लिए फोन उठाते हैं और उसमें ही लग जाते हैं। स्टडी में ये हैरान कर देने वाली बात पता चली है कि लोग सुबह उठते ही 15 मिनट तक फोन में रहते हैं। हमारी इस खबर से कोशिश है कि आप पाठकों को ज़िंदगी के इस हकीकत बताएं जिनसे या तो हम अनजान हैं या नज़रअंदाज़ कर दूरगामी परिणाम हमें वक़्त बीतने के बाद बेहद नुक्सान पहुंचाते हैं…
समोसे खाने से पहले ये खबर ज़रूर पढ़ें https://shininguttarakhandnews.com/samosa-is-banned-somalia/
image source https://web-multibit.org
more tips here https://web-multibit.org/