Numbness in Fingers क्या आप रात के बीच में या सुबह उठकर देखते हैं कि आपकी उंगलियां सुन्न हो गई हैं, तो ऐसा केवल खराब नींद या सोने के गलत पोस्चर की वजह से नहीं होता है. उंगलियों का सुन्न होना कुछ स्वास्थ्य विकारों का लक्षण हो सकता है, जिसकी जांच की जानी चाहिए. ऐसा हो सकता है कि आप अपनी बांह के बल सोए हों या आपकी कोहनी दब गई हो जिससे आपकी उंगलियों में रक्त के प्रवाह में कमी हो सकती है.
Numbness in Fingers डायबिटिक न्यूरोपैथी
Numbness in Fingers वरिष्ठ फिजिशियन कहते हैं कि डायबिटीज वाले लगभग आधे लोगों में डायबिटिक न्यूरोपैथी और कार्पल टनल सिंड्रोम सहित कई समस्याओं के होने का खतरा रहता है. इसकी वजह से हाथों की उंगलियां सुन्न हो जाती हैं. डायबिटिक न्यूरोपैथी एक काफी गंभीर समस्या है. इसमें शरीर में बढ़ा हुआ शुगर लेवल नसों को नुकसान पहुंचाता है. इस वजह हाथों और पैरों की उंगलियों में सुन्न हो जाती हैं. डायबिटिक न्यूरोपैथी की वजह से ब्रेन पर भी असर पड़ता है. डायबिटिक न्यूरोपैथी की समस्या उन लोगों में अधिक देखी जाती है जिनका शुगर लेवल ज्यादा होता है.
डायबिटिक न्यूरोपैथी क्यों होती है

डायबिटीज
मोटापा
धूम्रपान
हाई कोलेस्ट्रॉल
शरीर में शुगर का हाई लेवल
क्रोनिक किडनी डिजीज
सोने की स्थिति
Numbness in Fingers यदि आप सुन्न उंगलियों के साथ जाग रहे हैं, तो यह आपके सोने के तरीके के कारण हो सकता है. अगर आप अपनी बाहों को झुकाकर या अपने हाथों पर सोते हैं, तो यह रक्त वाहिकाओं को संकुचित कर सकता है, जिससे आपकी उंगलियों में सुन्नता और झुनझुनी हो सकती है. यह आमतौर पर एक अस्थायी स्थिति है जो आपके हाथ या हाथ हिलाने के बाद चली जाती है.
कार्पल टनल सिंड्रोम
Numbness in Fingers “कार्पल टनल सिंड्रोम तब होता है जब हाथ में माध्यिका तंत्रिका संकुचित हो जाती है. इस समस्या के होने पर व्यक्तियों को अपने हाथों को ‘शेक आउट’ करने की आवश्यकता महसूस हो सकती है. रात के दौरान बेचैनी उन्हें बार-बार जगा सकती है.कार्पल टनल सिंड्रोम के लक्षणों में सुन्नता, झुनझुनी और हाथ और उंगलियों में दर्द शामिल है. गंभीर मामलों में, यह कमजोरी का कारण बन सकता है. ऐसे में अगर हाथ या पैर सुन्न हो रहे हैं तो इस लक्षण का ध्यान रखना चाहिए.
Must Read This Story – https://shininguttarakhandnews.com/auli-game-2023-cancle/
Профессиональный сервисный центр по ремонту бытовой техники с выездом на дом.
Мы предлагаем:сервисные центры по ремонту техники в мск
Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.