High Court Results आपको हैरान कर देगी ये खबर जहाँ छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जिला जज के तीन पदों के इम्तेहान में सारे अभ्यर्थी फेल हो गए। दरअसल चयनित आवेदकों की परीक्षा कराई गई थी जिसकी एंट्री लेवल परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। परिणाम आश्चर्यजनक है क्योंकि सभी अभ्यार्थी फेल हो गए हैं। किसी एक को भी सफलता नहीं मिली है।
High Court Results क्या है पूरा मामला?

- पिछले साल छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने जिला जज के तीन पदों पर नियुक्ति के लिए एक विज्ञापन जारी किया था। इसमें दो अनारक्षित पद और एक आरक्षित था। विज्ञापन के मुताबिक परीक्षा के लिए 27 जून से 22 जुलाई के बीच आवेदन करना था। लिखित परीक्षा की तारीख 25 सितंबर, 2022 को तय की गई थी।सोमवार 13 फरवरी को लिखित परीक्षा के परिणाम हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जारी हुए। किसी भी श्रेणी से एक भी आवेदक के सफल ना होने की स्थिति में अब नियुक्ति की प्रक्रिया को दोहराया जाएगा। हालांकि ऐसी उम्मीद है इस बार विज्ञापन में पदों की संख्या अधिक दिखेगी।
High Court Results नियुक्ति के लिए दोहराई जाएगी प्रक्रिया

- High Court Results परीक्षा में बैठने के लिए आवेदक का लॉ में ग्रेजुएट होना आवश्यक था। ग्रेजुएशन UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ही हुआ हो, यह भी अनिवार्य था। इसके अलावा 7 साल तक वकालत की प्रैक्टिस का अनुभव होना भी अनिवार्य था। अनारक्षित वर्ग से आने वाले आवेदकों की उम्र की सीमा 35 से 45 वर्ष थी। आरक्षित वर्ग को तीन साल की छूट थी।

- High Court Results परीक्षा के लिए कुल 314 वकीलों का चयन हुआ था। कुल 200 अंक के लिखित परीक्षा में कानून से जुड़े प्रश्न और निर्णय लेखन के प्रश्न थे। इसके अलावा हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करना था। अनारक्षित वर्ग के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 60 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के लिए 50 प्रतिशत था। परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होता लेकिन कोई अभ्यार्थी पास ही नहीं हुआ है।
पापा की परी पापा संग नाची – वीडियो देख बजती रही तालियां https://shininguttarakhandnews.com/father-daughter-dance-viral/
Сервисный центр предлагает сколько стоит ремонт ноутбука rikor ремонт ноутбуков rikor на дому
Сервисный центр предлагает ремонт сигвеев volteco рядом мастерские ремонта сигвеев volteco
I discovered your blog site on google and check a few of your early posts. Continue to keep up the very good operate. I just additional up your RSS feed to my MSN News Reader. Seeking forward to reading more from you later on!…