Arranged Marriage Experience एक सवाल है जिसका जवाब नहीं मिलता है कि शादी का लड्डू खा कर पछताना चाहिए या न खाकर अफ़सोस करना चाहिए। भारत में सबसे मधुर रिश्ता भी यही होता है जब एक लड़की किसी अनजान मर्द के संग सात फेरे लेकर अपना रिश्ता जोड़ती है , जिसका आधार एक भरोसा , एक उम्मीद और कुछ सपने होते हैं लेकिन शादी चाहे लव हो या अरेंज उनमें एक न एक दिन अनबन , उलझन , तनाव और मुश्किलों का आना तय है। लेकिन जो रिश्ते समझदारी और भरोसे की नींव से जुड़े होते हैं उन्हें क्या परवाह इन मुश्किलों की लेकिन सबके साथ ऐसा हो ये भी ज़रूरी नहीं है।
Arranged Marriage Experience अरेंज मैरिज इतना आसान नहीं

Arranged Marriage Experience जीवन के सबसे साहसपूर्ण कामों में से एक होता है, किसी अजनबी के साथ शादी करना। इसमें करो या मरो का नारा भी काम नहीं करता है, क्योंकि यह शादी फैमिली के साठ-गांठ से होती है। ऐसे में भले ही आपकी अपनी जीवनसाथी से न निभ रही हो, या उसे आप लाख कोशिशों के बाद भी प्यार नहीं कर पा रहे हों, परिवार और समाज की खुशी के लिए साथ रहना ही पड़ता है। हालांकि आज के समय में तलाक लेना भी काफी चलन में है, तो अलग होने में कठिनाई नहीं होती है। पर यह अरेंज मैरिज में इतना आसान नहीं होता है।

Arranged Marriage Experience वैसे किसी की किस्मत अच्छी हो तो अरेंज मैरिज में भी उसे परफेक्ट लाइफ पार्टनर मिल जाता है। जिसके साथ जीवन बिताना बोझ नहीं लगता है। दिन और साल कैसे गुजर जाते हैं, कुछ पता नहीं चलता है। ऐसे ही कुछ अरेंज मैरिज के अच्छे-बुरे अनुभवों को तीन आदमियों ने मीडिया के साथ साझा किया है, जिसे आप ज्यों का त्यों यहां पढ़ सकते हैं। हो सकता है कोई आपबीता अनुभव आपको अपना सी लगे
Arranged Marriage Experience ज्यादातर भारतीयों की तरह इनकी भी अरेंज्ड मैरिज थी। शादी से पहले, इन्होने अपनी पत्नी से केवल एक-दो बार ही बात की थी, क्योंकि शादी की तारीख औपचारिक रूप से मिलने के 3 महीने बाद थी और दोनों काम और शादी की तैयारी में व्यस्त थे। शादी के बाद पहली रात में दो अजनबी अकेले कमरे में एक दूसरे के सामने बैठे थे। उस समय पुरुष को अहसास हुआ कि वो अपनी पत्नी से ज्यादा अपने चौकीदार के बारे में जानता था। उस रात उन्होंने कुछ नहीं किया, क्योंकि वो अजनबी थे और अपनी शादी की लंबी रस्मों से बहुत थक चुके थे। शादी के कुछ महीने इस दम्पत्ति के लिए घुटन भरे रहे। उन्होंने एक-दूसरे के लिए बदलने की कोशिश की लेकिन उससे बात और भी बिगड़ गई और फिर दोनों के बीच मतभेद बढ़ते रहे।

CASE – Arranged Marriage Experience भाग्यशाली था कि मेरी अरेंज मैरिज ठीक रही
Arranged Marriage Experience मेरी अरेंज मैरिज थी। घरवालों की पसंद से मेरी शादी मुझसे पांच साल छोटी महिला से हुई। किसी अजनबी के साथ शादी के बाद पहली रात गुजारना बहुत अलग अहसास था, लेकिन मजबूरी थी रहना पड़ा। आखिरकार, हम दोनों ने बातें करना शुरू किया और करते-करते एक दूसरे के पैर के पास सर रखकर सो गए। यह पूरा सीन दिलजीत दोसांझ के स्ट्रेंजर गाने जैसा था। हम दोनों ने नए जोड़ों की तरह डेट किया, और उस समय शारीरिक संबंध बनाने का फैसला किया जब हम दोनों ऐसा करने के लिए दिल से तैयार हो। मैं भाग्यशाली था कि सब कुछ ठीक हो गया।
CASE – Arranged Marriage Experience मैं आत्महत्या कर लेना चाहता था
Arranged Marriage Experience मेरी अरेंज मैरिज ने मुझे लगभग आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया था, अगर मैं अपनी अभी की पत्नी से नहीं मिला होता। मैं 3 साल तक एक अरेंज मैरिज में फंसा रहा, जिसने मुझे बुरी तरह से मानसिक रूप से तोड़कर रख दिया था। जिससे उबरने के लिए मैंने एक थेरेपिस्ट से मिलना शुरू किया और एक साल के लंबे परामर्श के बाद खुद को वापस ठीक कर पाया।
CASE – Arranged Marriage Experience मेरी पहली पत्नी मुझे हमेशा सैलरी को लेकर परेशान करती रहती थी। मुझे पूरे दिन कोसती रहती थी क्योंकि उसे ज्वाइंट फैमिली में रहना पड़ रहा था, जो उसे बिल्कुल पसंद नहीं था। उसकी बहुत सारी शिकायते थी, जो कि समझ में आते हैं लेकिन यह एक अरेंज्ड मैरिज थी तो उसने और क्या उम्मीद की थी? आखिर एडजस्टमेंट ही शादी का दूसरा नाम है। एक्सपर्ट से परामर्श के बाद, मैंने तलाक के लिए अर्जी दी और वह भी इसके लिए झट से मान गयी। यह सब कुछ मेरे लिए बहुत भयानक अनुभव था।