देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Operation Maryada Dehradun अगर आप भी हुटरबाज़ी , नशाखोरी और हुड़दंगियों जैसा आपराधिक शौक पालते हैं तो ज़रा इस खबर को पढ़ लीजिये। मित्र पुलिस देहरादून ने जब ऐसे ही हुड़दंगियों को धरा तो उनके भी होश फाख्ता हो गए और मटरगश्ती का नशा काफूर हो गया। क्या है पूरा माज़रा पढ़ लीजिये
Operation Maryada Dehradun डीजीपी अशोक कुमार और डीआईजी दून की सख्ती का असर

Operation Maryada Dehradun
Operation Maryada Dehradun ये देखिये इस तस्वीर में थाने के बाहर कतार से खड़े मुंह ढंके नौजवानों को जो अपनी गलत आदत और हरकतों की वजह से पुलिस के चंगुल में पहुँच गए हैं। इन्होने अपने वाहनों में सायरन , बुलेट मोटरसाइकिल मैं रेट्रो साइलेंसर लगाकर अनावश्यक रूप से वाहनों से घूम कर हुड़दंग करने का जुर्म किया था।
- आपको बता दें कि नशे का सेवन कर लड़ाई झगड़े करने वालों के खिलाफ , देहरादून में पुलिस के आला अधिकारीयों ने मोर्चा खोला हुआ है। इसलिए सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को प्रभावी चेकिंग कर कार्रवाई करने की सख्त हिदायत दी गयी है जिसका नतीज़ा ये तस्वीर है।
- Operation Maryada Dehradun क्षेत्राधिकारी सदर और थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन ने टीम गठित कर लगातार थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में दिन एवं रात्रि में चेकिंग कर ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की है।
- Operation Maryada Dehradun एक वाहन स्कॉर्पियो,पोलो एवं स्विफ्ट डिजायर कार में ये लड़के हुड़दंग कर रहे थे और स्कॉर्पियो वाहन में वीआईपी एवं विधायक का स्टीकर लगा था सभी वाहनों को सीज़ किया गया और 2 बुलेट मोटरसाइकिल मॉडिफाई साइलेंसर तथा नंबर प्लेट सही नहीं होने पर सीज़ की गई । 12 लड़कों को ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। तो आप भी मत कीजिये ऎसी गलती वरना मित्र पुलिस आ जाएगी सामने…
नहाते समय इस खास अंग को नहीं धोते तो पछतायेंगे ! https://shininguttarakhandnews.com/good-health-tips-bath-benefits/