jyoti maurya news एसडीएम ज्योति और आलोक मौर्य का मामला सामने आने के बाद अब देश के कोने-कोने से इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं. अब मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी से आया है जहां एक पत्नी ने सरकारी नौकरी लगने के बाद अपने पति से रिश्ता खत्म कर दिया.पति ने पुलिस को बताया है कि उसने भी मेहनत करके अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और जब उसकी नौकरी लगी तो उसने धीरे-धीरे उससे रिश्ता ही तोड़ दिया.
jyoti maurya news नर्स बनते ही बीवी ने पति को बोला गुडबाय !

jyoti maurya news मामला अमेठी के गौरीगंज कौहार स्थित सैनिक स्कूल है. यहां पर एक महिला नर्स प्रिया मिश्रा की तैनाती हुई है जिस पर यह गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पति मध्यप्रदेश के रीवा जनपद का रहने वाला है. पीड़ित पति का नाम सुशील मिश्रा बताया जा रहा है. पति ने शिकायत में कहा है कि उसकी शादी 20 मई 2013 को हुई थी. इस वक्त के बाद से ही वह अपनी पत्नी को नौकरी के लिए हर संभव मदद करता रहा. कई सालों की मेहनत के बाद पत्नी की सैनिक स्कूल में नौकरी लग गई.
jyoti maurya news पति ने आरोप लगाया कि इसी दौरा पत्नी के एक अन्य पुरुष मार्कंडेय पांडेय जो कि गोरखपुर के बासी गांव का रहने वाला है, उससे प्रिया के अवैध संबंध हैं. उन्होंने दावा किया है कि अवैध संबंधों के सबूत भी उनके पास हैं. उन्होंने कहा है कि समय आने पर वह उन सबूतों को सामने रखेंगे. पति ने अमेठी के एसपी ऑफिस पहुंचकर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पीड़ित महिला थाने भी पहुंचा.
jyoti maurya news महिला थाने में पति-पत्नी का आमना-सामना भी करवाया गया. लेकिन यहां पर पत्नी ने उससे बहुत पहले ही रिश्ता खत्म करने की बात कही है. वहीं पीड़ित पति ने कहा कि यह सब मामला उसे फरवरी 2021 में पता चला. जब वह पत्नी से मिलने पहुंचा तो उसे कैंपस में आने से मना कर दिया. जिसके बाद पति सुशील मिश्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल से भी शिकायत की लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं की गई थी.
jyoti maurya news पत्नी प्रिया ने पति सुशील मिश्रा के लगाए हुए सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि उनके पति ने जो आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह से गलत हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई उनके माता-पिता ने करवाई है और नौकरी भी उन्हीं ने लगवाई है. पति उन्हें बेवजह ही परेशान कर रहे हैं. पति ने कुटुंब न्यायालय में अपील की हुई है जिस पर फिलहाल सुनवाई चल रही है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी एक बेटी भी है जो कि उनके साथ ही रहती है
मर्दानगी की जांच का बदलेगा तरीका !! https://shininguttarakhandnews.com/masculinity-test-farmula-court/