aryan valley village भारत कई संस्कृतियों वाला देश है. आपने भारत के कई गांव और इलाकों के अजीबो गरीब किस्से सुने होंगे. आज हम आपको भारत के कैसे गांव के बारे में बता रहे हैं, जहां हर विदेशी महिला मां बनना चाहती है. यह गांव पूरी दुनिया से अलग है. जिसके पीछे की वजह जानकर आपका माथा चकरा जाएगा. आइए जानते हैं इस गांव की पूरी कहानी.
aryan valley village इस गांव में विदेशी महिला होना चाहती है प्रेग्नेंट

- aryan valley village भारत में एक ऐसा गांव है, जहां यूरोप से लड़कियां प्रेग्नेंट होने के लिए आती है. अब आपको लग रहा होगा कि यह किसका तो सच नहीं हो सकता है लेकिन यह सच है. इस गांव में महिलाएं घूमने के लिए नहीं बल्कि यहां के मर्दों से खुद को प्रेग्नेंट करवाने के लिए आती हैं. दरअसल, इस गांव में ब्रोकोपा जनजाति के लोग रहते हैं. जिन्हें अलेक्जेंडर द ग्रेट की सेना का वंशज माना जाता है.
aryan valley village क्या है इसके पीछे की वजह?
- aryan valley village यह गांव कारगिल से 70 किलोमीटर दूर है, जिसका नाम आर्यन वैली विलेज है. इसके पीछे का किस्सा यह है कि अलेग्जेंडर द ग्रेट जब भारत में हारने के बाद जा रहा था तो उसके कुछ लोग भारत में ही रह गए थे. तब से अब तक उनके कुछ वंशज इसी गांव में रहते हैं. यूरोप की महिलाएं अलेग्जेंडर द ग्रेट जैसे बच्चे की चाह में इस गांव में आती हैं. वह यहां आने वाले पुरुषों के साथ संबंध बनाती हैं ताकि उनके बच्चे भी अलेग्जेंडर द ग्रेट जैसे हों.
aryan valley village काम पूरा होने के बाद चली जाती हैं वापस
- aryan valley village यूरोपियन महिलाएं यहां पर मर्दों से संबंध बनाने के लिए उन्हें पैसे देती हैं. जब उनका काम पूरा हो जाता है तो वह वापस यूरोप चली जाती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे समय से चल रहा यह अब बिजनेस के रूप में बदल गया है. इस गांव को लेकर दावा किया जाता है कि यहां पर अभी भी दो हजार से अधिक शुद्ध आर्यन जिंदा हैं. यहां के लोग अन्य राज्यों से बहुत अलग तरीके से रहते हैं. अगर पहनावे की बात करें तो यहां पर पुरुष और महिलाएं दोनों ही रंग बिरंगे और खास तरह के कपड़े पहनते हैं. यह लोग शाकाहारी होने के साथ गाय के दूध और दूध से बनी चीजें नहीं खाते हैं.
लैंडस्लाइड में लड़कियों का डांस पागलपन है भाई ! https://shininguttarakhandnews.com/girls-dance-landslide-video/