Special Report By – Anita Tiwari , Dehradun
IAS Transfer उत्तराखंड की धामी सरकार ने देर रात ब्यूरोक्रेसी में ताबड़तोड़ तबादले कर सबको हैरान कर दिया। तबादले में शामिल तमाम आईएएस अधिकारी वरिष्ठ प्रशासनिक अफसर है और इन अधिकारियों के कंधे पर ही उत्तराखंड के विकास योजनाओं को साकार करने की अहम जिम्मेदारियां भी है…
IAS Transfer मुख्यमंत्री धामी ने सारे बदल डाले

- IAS Transfer हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि 2022 चुनाव के बाद नई सरकार के गठन के साथ ही उत्तराखंड की नौकरशाही में अभूतपूर्व तबादले और दायित्वों में फेरबदल किए जाएंगे। कई अधिकारियों को इधर से उधर किया जाएगा , कुछ को हल्का तो कुछ को भारी किया जाएगा।

- IAS Transfer मंगलवार देर रात जब मुख्यमंत्री के दफ्तर से तबादले की सूची मीडिया के हाथों तक पहुंची तो उम्मीद के मुताबिक 10 या 15 नहीं बल्कि 22 आईएएस अधिकारियों के दायित्व में बदलाव कर धामी सरकार ने साफ संदेश दे दिया है कि अब वह अपनी सरकार के शासन और योजनाओं के सही क्रियान्वयन के लिए रिजल्ट ओरिएंटेड अधिकारियों और पारदर्शी काम के एक्सपर्ट अधिकारियों की टीम तैयार कर रहे हैं । जिससे उत्तराखंड में जीरो टोलरेंस के साथ-साथ विकल्प रहित संकल्प के लक्ष्य को साकार किया जा सके।

- इसलिए देखना होगा आने वाले दिनों में तबादलों की लिस्ट अभी और कितनी लंबी होगी और लंबे समय से कुर्सी पर जमें कुछ खास अधिकारियों पर कब सरकार की नजर जाएगी।
पढ़िए धामी सरकार को सलाह – https://shininguttarakhandnews.com/suryakant-dhasmana-union/


buy facebook old accounts secure account sales account trading
cheap facebook accounts account exchange service sell pre-made account