Viral Time Table आप और हमने सबने अपने स्कूल डेज़ में शेड्यूल यानी टाइम टेबल तो ज़रूर बनाया होगा। मकसद रहता था पढ़ाई के समय को सबसे ज्यादा फोकस करना लेकिन but क्या आप यकीं करेंगे कि एक बच्चे ने जब अपना टाइम टेबल बनाया तो उसमे पढ़ाई के लिए केवल 15 मिनट का समय ही तय किया।
Viral Time Table आइये आपको बताते हैं पूरा किस्सा
बचपन का समय एकमात्र ऐसा समय था जब हम मौज-मस्ती करते थे. कोई चिंता या समय सीमा या ज़िम्मेदारियां आप पर दबाव नहीं डाल रही थीं. और हममें से कई लोगों को अपनी इच्छानुसार जीवन जीने की आज़ादी दी गई. बेशक off course उस समय होमवर्क का दबाव और मम्मी की चपत भी थी, लेकिन वह सबसे अच्छा समय हुआ करता था.
@Laiiiibaaaa द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया एक पोस्ट वास्तव में आपको उन बीते दिनों की दोबारा याद दिला देगा. यह एक 6 वर्षीय लड़के की दैनिक दिनचर्या को एक टाइम टेबल (Time Table) में बड़े कायदे से वर्गीकृत दिखाता है. हालांकि although समय प्रबंधन का प्रयास सराहनीय है, आप सेक्शन और उनके लिए दिए गए समय को देख अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.जिसमें पढ़ाई का समय केवल 15 मिनट बताया गया है, एक घंटा खेलने, दादा-दादी के साथ आम खाने और अन्य सभी मज़ेदार चीज़ों के लिए समर्पित हैं.
“वो” रेपिस्ट और क्रिमिनल्स का काल बन जाएगी https://shininguttarakhandnews.com/facial-recognition-systems/