GF Murder Cooker लिव इन में फिर हुयी खौफनाक हत्या …. एक बार फिर सनकी आशिक़ के हाथों मारी गयी प्रेमिका …. 24 साल की एक लड़की की उसके पार्टनर ने प्रेशर कुकर से पीट-पीटकर हत्या कर दी। although आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना बेगुर इलाके में हुई। अधिक खून बहने के कारण लड़की की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, केरल के रहने वाले वैष्णव और देवी तीन साल से बेंगलुरु में रह रहे थे।कहा जा रहा है कि आरोपी को अपनी गर्लफ्रेंड पर शक था कि वह उसे धोखा दे रही है। सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि वे लिव-इन पार्टनर थे।
कैरेक्टर को लेकर करता था शक GF Murder Cooker

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले, उसे (आरोपी) महिला (मृतक) के बारे में कुछ संदेह था। but वे इसे लेकर लड़ते थे। शनिवार को भी वही हुआ। उनके बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी प्रेमी ने कुकर से पीट-पीटकर लड़की की हत्या कर दी। आरोपी वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस के मुताबिक, घटना बेगुर के माइको लेआउट में हुई। इंजीनियरिंग स्नातक वैष्णव और लड़की, तीन साल से एक-दूसरे को जानते थे और पिछले दो साल से साथ रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने कॉलेज में एक साथ पढ़ाई की थी और सेल्स और मार्केटिंग सेक्टर में काम किया था। पुलिस ने कहा कि उनमें से किसी ने भी पहले एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।
लड़की की बहन ने दोनों को समझाया, घर आकर फिर झगड़ पड़े
पुलिस ने कहा कि जैसे ही दंपति के रिश्ते में खटास आई, देवी की बहन कृष्णा ने शनिवार को अपने घऱ बुलाकर दोनों को समझाया। but घर से लौटने के तुरंत बाद, देवी और वैष्णव के बीच फिर झगड़ा शुरू हो गया। पुलिस ने कहा कि गुस्से में आकर वैष्णव ने कथित तौर पर देवी के सिर पर कुकर से कई बार वार किया, जिससे देवी की मौत हो गई।
पत्नी की क्रूरता पर कोर्ट बना मरहम ! https://shininguttarakhandnews.com/husband-wife-relationship/