Chandrayaan 3 Pakistan Reaction भारत का चंद्रयान तीन मिशन सफल होने के बाद पाकिस्तान की आवाम को सबसे ज्यादा तरस अपने आप पर आ रहा है। पाकिस्तान में लगातार पब्लिक यह सवाल पूछ रही है कि आखिर पाकिस्तान ऐसा कोई मिशन क्यों नहीं चला पाया। although इसके अलावा अब यह भी सवाल किया जा रहा है कि आखिर पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी कहां है? इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान के मदरसे का एक लड़का कहता है कि धरती घूमती नहीं है और सूरज-चांद इसका चक्कर लगाते हैं…
मजाकिया ढंग से पाकिस्तान की आलोचना Chandrayaan 3 Pakistan Reaction

सोशल मीडिया पर यह वीडियो आने के बाद लगातार लोग मजाकिया ढंग से पाकिस्तान की आलोचना कर रहे हैं। यू-ट्यूब पर नाइला पाकिस्तान रिएक्शन चैनल ने चंद्रयान मिशन पर लोगों के इंटरव्यू लिए। इसमें एंकर ने कुछ मदरसे के बच्चों से भी बात की।
बातचीत में पता चला कि मदरसे में साइंस और अंग्रेजी भी पढ़ाई जाती है। बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि जमीन गोल है या चपटी तो मदरसे के लड़के ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुन कर आपके होश उड़ जाएंगे।
धरती गोल है या चपटी ?
पाकिस्तानी मदरसे के लड़के ने कहा कि जमीन चपटी है यह घूमती नहीं है। but इस पर जब उससे पूछा गया कि आखिर दिन रात और मौसम कैसे होते हैं तो उसने कहा कि चांद धरती का चक्कर लगाता है। जो कि एकदम सही बात थी। लेकिन but जब उससे पूछा गया कि सूरज भी क्या ऐसा करता है, तो उसने कहा कि सूरज दिन होने पर निकलता है और समय के साथ बढ़ता रहता है। यह भी धरती का चक्कर लगाता है। इतना सुनने के बाद एंकर एक शख्स को अपने पास बुलाती है और उससे यही सवाल पूछती है, जिस पर वह कहता है कि इन लोगों को गलत पढ़ाया जा रहा है because धरती घूमती है।
मुस्लिम बहनों ने बाँधी CM धामी को राखी https://shininguttarakhandnews.com/muslim-dhami-rakhi/