RTO Rules Uttarakhand उत्तराखंड के व्यावसायिक वाहन चालक , ड्राइवर्स और ट्रेवल एजेंसी चलाने वाले ध्यान से पढ़ लें ये खबर वरना शादियों में गाड़ियां सजाना भारी पड़ सकता है। दरअसल शादियों का सीजन शुरू होने के साथ परिवहन विभाग भी यातायात व्यवस्था को लेकर सख्त हो गया है. अब वाहन स्वामियों को शादी की बुकिंग लेने के साथ-साथ परिवहन विभाग में भी ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा.अगर आप उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हैं और शादी समारोह में सवारी गाड़ी ले जा रहे हैं, तो पहले वाहन का पंजीकरण जरूर करा लें, नहीं तो आरटीओ पौड़ी की सख्त कार्यवाही आपके रंग में भंग डाल सकती है।
अब तक किए गए 35 पंजीकरण RTO Rules Uttarakhand

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आरटीओ पौड़ी द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. जिसके तहत सेफ सफर पौड़ी सॉफ्टवेयर लांच किया गया है. इस सॉफ्टवेयर का उद्देश्य शादी समारोह में बुकिंग लेने वाले वाहनों का पंजीकरण कर उनकी मॉनिटरिंग करना है. जिससे कि शादी जैसे शुभ कार्य में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. आरटीओ अनिता चंद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शादी समारोह का सीजन शुरू होने वाला है. उन्होंने मोटर यान अधिनियम में दिए गए प्रावधानों का पालन करते हुए सभी वाहन स्वामियों तथा चालकों से विवाह समारोह में परिचालन से पूर्व शासकीय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की जा रही है.

आरटीओ अनिता चंद ने मीडिया को बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रशासन की ओर से सेफ सफर पौड़ी सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया गया था. अब तक सॉफ्टवेयर के माध्यम से वाहन चालकों और स्वामियों के द्वारा विवाह समारोह आदि में प्रचलन से पूर्व शासकीय पोर्टल पर 35 पंजीकरण किये जा चुके हैं.

घोषणा पत्र देना ज़रूरी
बताया कि शादी समारोह में बुकिंग पर जा रहे वाहनों का पंजीकरण के साथ पोर्टल में वाहन स्वामी और चालक द्वारा शराब पीकर वाहन न चलाने तथा ओवरलोडिंग न करने संबंधी घोषणा पत्र भी देना जरूरी है. साथ ही शादी के दौरान अपने वाहन में पंजीकरण संबंधी दस्तावेज रखना भी अनिवार्य रहेगा. अगर किसी वाहन चालक शादी बुकिंग में शासकीय पोर्टल पर बिना रजिस्ट्रेशन के जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पति करता है बहुत ज्यादा प्यार…तलाक की अजीब वजह !https://shininguttarakhandnews.com/reasons-of-divorce/

