छात्रा ने आंसर शीट में लिखी मजेदार चीज Viral Answer Sheet

जीव विज्ञान की ऑनसर सीट की चेकिंग के दौरान एक उत्तर पुस्तिका में छात्रा ने पास होने की गुहार लगाते हुए बड़ी मजेदार बातें लिखी। उसकी लिखी बातें सुनकर सोशल मीडिया पर हर कोई लोटपोट हो गया। छात्रा ने अपने लड़की होने का फायदा उठाया और ऑनसर सीट में कुछ ऐसा लिखा जिसे पढ़कर आपको यकीन नहीं होगा। छात्रा ने आन्सर शीट में लिखा “सर जी हमको जीव विज्ञान से संबंधित कुछ नहीं आता। हमारा घर स्कूल से इतना दूर है कि हम रोज स्कूल भी नहीं जा पाते हैं। घर पर खाना बनाने में ही लेट हो जाता है। हम लड़कियों को तो आप जानते हैं कितना काम होता है।” लड़की की लिखी ये बातें अब सोशल मीडिया पर लोगों को बड़ा गुदगुदा रही है।

ऐसी बातें भी लिखते हैं छात्र
टीचर बताते हैं कि आंसर सीट में अक्सर ऐसे मैसेज मिलते रहते हैं। कुछ छात्र को ऑनसर सीट में पैसे तक रख देते हैं। वहीं कुछ घर की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए पास होने की गुहार लगाते हैं। कुछ तो आत्महत्या कर लेने की धमकी तक दे देते हैं। इसके अलावा कुछ छात्र टीचर को धमकी भी देते हैं। एक टीचर ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि एक छात्र ने अपनी उत्तर पुस्तिका में योगी और मोदी के नाम की धमकी दे दी थी। उसने लिखा “अगर मुझे फेल कर दिया तो मैं योगी जी और मोदी जी से आपकी शिकायत कर दूंगा। आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है।” वैसे ऑनसर सीट में ऐसे धमकी भरे संदेश भी अब आम हो गए हैं।
यहाँ मर्दों की एंट्री क्यों है बैन ?https://shininguttarakhandnews.com/men-forbidden-places/

