saas bahu coflict मोबाइल की वजह से लोगों का जीवन आसान जरूर हुआ है लेकिन इसके सिर्फ फायदे ही नहीं है। कई लोगों को मोबाइल की वजह से शारीरिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब मोबाइल परिवारिक कलह की वजह भी बनता जा रहा है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश से एक अजीब मामला मामला सामने आया, जहां सास और बहू के बीच मोबाइल डाटा को लेकर विवाद हो गया।
भला ऐसा भी कहीं होता है झगड़ा saas bahu coflict

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बहू अपनी सास की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गई। उसकी शिकायत सुन पुलिस वाले भी हैरत में पड़ गए। बहू की शिकायत थी कि उसकी सास दिन भर मोबाइल चलाती है जिससे पूरा डाटा खत्म हो जाता है। जब वह शाम को मोबाइल उठाती है तो उसमें डाटा ही नहीं मिलता…..बहू ने पुलिस से शिकायत कर सास पर मारपीट का भी आरोप लगाया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पूरे विवाद के पीछे की सच्चाई सामने आई। बहू ने बताया कि उसका पति बाहर काम करता है, वह दिनभर काम करने और बच्चों को पढ़ाने में व्यस्त रहती है। शाम को जब वह फ्री होकर मोबाइल चलाती है तो पूरा डाटा खत्म मिलता है।
बहू ने कहा कि सास पूरा दिन रील्स देखती रहती है, इससे पूरा डाटा खत्म हो जाता है। बहू की शिकायत सुन पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए कि आखिर इस मामले को सुलझाया कैसे जाए ? अंत में पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करवाकर वापस भेज दिया। अब सास बहू के बीच चल रहा यह विवाद चर्चा का विषय बन गया है। बहू ने इसकी शिकायत अपने पति से भी की थी, वह अलग होने की बात कह रही थी लेकिन पति ना तो समस्या को हल कर रहा था और ना ही मां से अलग होना चाहता था। वह अपनी मां का पक्ष ले रहा था इससे बहू को कोई और रास्ता नहीं सूझा , वह सीधे थाने पहुंच गई और सास की शिकायत कर दी। पुलिस ने भी इसको संज्ञान में लिया और दोनों के बीच समझौता करवाया।
अपनी छोटी जीभ के बड़े रहस्य क्या आप जानते हैं ? https://shininguttarakhandnews.com/tongue-taste/