Gold Use for Beauty सोना पहनने की चीज है लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि इसी सोने को आप चेहरे पर लगाना शुरू कर दीजिए. इससे आपके चेहरे पर सोने सा निखार आ जाएगा. आपकी स्किन 24 कैरेट गोल्ड की तरह चमकने लगेगी. आपकी उम्र फौरन थम जाएगी, तो ये सब सुनकर आपको हैरानी होगी. लेकिन हाल ही में आई एक रिसर्च बताती है कि अगर आप चेहरे पर लगाने के लिए सोने के सूक्ष्म कणों का इस्तेमाल करते हैं तो यह बेहद ही फायदेमंद है.
भारत में पहले से होता रहा है इस्तेमाल Gold Use for Beauty

हाल ही में यूरोप के साइंस जर्नल एल्सेवियर चिकित्सा अध्ययन में दावा किया गया है कि गोल्ड यानी सोने के सूक्ष्म कण त्वचा की कोशिकाओं को ताकत दे सकते हैं. ये न सिर्फ त्वचा में रूखापन, सूखापन, संक्रमण और सूजन के रिस्क से बचाते हैं बल्कि उम्र के प्रभावों को रोकने में भी कारगर हैं.इस स्टडी के रिसर्चर्स का दावा है कि सूर्य की अलट्रा वॉयलट किरणों, प्रदूषण और सिगरेट के धुंए से त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान होता है. ऐसे में एपिडर्मल और फाइब्रोब्लास्ट कोशिकाओं को नुकसान होने पर कई तरह की समस्याएं पैदा होती हैं. लेकिन अगर ब्यूटी प्रोडक्ट्स यानी सौंदर्य के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रसाधनों जैसे क्रीम, फेस पैक, जैल आदि में स्वर्ण के नैनो कणों का इस्तेमाल किया जाए तो इसके परिणाम बेहतरीन होंगे.
त्वचा को पोषण देता है सोना
रिसर्च में बताया गया कि स्वर्ण के नैनो कण त्वचा का रूखापन खत्म करते हैं जिससे छिद्रों में नमी बनी रहती है. त्वचा को संपूर्ण पोषण मिलता है और क्षतिग्रस्त कोशिकाएं फिर से स्वस्थ होने लगती हैं. इतना ही नहीं कोलेजन प्रोटीन बनने की प्रक्रिया तेज होने से त्वचा का लचीलापन बढ़ता है जो झुर्रियों को रोकता है। फ्रांस स्थित पेरिस विश्वविद्यालय के इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने सौंदर्य प्रसाधनों में सोने के नैनो कणों के इस्तेमाल की सिफारिश की है जो न सिर्फ बाहरी संक्रमण से बचाते हैं बल्कि अंदरूनी तौर पर बढ़ती उम्र के प्रभावों को भी रोकने में सक्षम हैं. इससे त्वचा में कसाव आता है और उम्र कम दिखाई देती है.
बता दें कि प्राचीन ग्रंथ आयुर्वेद में पहले ही स्वर्ण भस्म की क्षमताओं का जिक्र मिलता है. कई गंभीर बीमारियों में भी आयुर्वेद की औषधि के रूप में स्वर्ण भस्म का सेवन किया जाता है. इतना ही नहीं स्वर्ण भस्म का इस्तेमाल और भी कई उत्पादों में किया जाता है. एमिल-आयुर्वेद के एक्सपर्ट बताते हैं कि इंसान की कोशिश चेहरे की सुंदरता कायम रखना होती है. स्वर्ण के जरिए एपिडर्मल और फाइब्रोब्लास्ट कोशिकाओं को बचाया जा सकता है. हाल ही में प्रयोग के तौर पर भारतीय शोधकर्ताओं के साथ मिलकर तैयार स्पार्कलिंग गोल्ड फेस वाश में 24 कैरेट स्वर्ण के नैनो कण के साथ कश्मीरी केसर भी मिश्रित किया जो इसके प्रभावों को काफी बढ़ाता है.
कभी नाचते कभी अबीर उड़ाते दिखे सीएम धामी https://shininguttarakhandnews.com/cm-dhami-holi/