
Board Result “होनहार बिरवान के होत चीकने पात” कहावत को चरितार्थ किया है देवभूमि उत्तराखंड के तीर्थधाम हरिद्वार के दिव्यांश पाराशर ने जिनके चर्चे पास पड़ोस परिवार , स्कूल और अब शहर में आम हो गए हैं। दरअसल हुआ कुछ यूँ है कि मौजूदा परीक्षा परिणामों की इस घड़ी में दिव्यांश ने बड़ी कामयाबी हासिल ही है।
माता पिता टीचर्स का
दिव्यांश ने जताया आभार Board Result

उत्तराखंड में राजनैतिक रूप से स्थापित समाजवादी पार्टी के कद्दावर लीडर और समाजसेवी डॉक्टर राजेंद्र पाराशर के लिए ये ख़ुशी कोई नयी नहीं थी क्योंकि उन्हें यकीन था कि उनका होनहार पुत्र दिव्यांश दसवीं के इम्तेहान में जब नतीजे आएंगे तो वो ज़रूर अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन करेगा जिसको आज उनके बेटे दिव्यांश ने पूरा भी कर दिया है। इस रिजल्ट के बाद घर में जहाँ परिजन मिठाइयां बाँट रहे हैं वहीँ शुभचिंतक मिलकर बधाइयां दे रहे हैं।

आपको बता दें कि हरिद्वार के डीएवी स्कूल में पढ़ने वाले दिव्यांश के टीचर्स और स्कूल फ्रेंड्स भी इस शानदार नतीजों को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने दिव्यांश को ढेरों बधाइयाँ दी है जिसका सिलसिला अभी भी ज़ारी है। पढ़ाई की शुरूआती क्लास से ही पढ़ने में होशियार और माता पिता के कुशल मार्गदर्शन में कैरियर के प्रति छोटी सी उम्र में ही गंभीर और केंद्रित दिव्यांश का सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में 95.6 % नतीज़ा रहा है।

