देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –

Bansi Narayan Temple अगले कुछ ही घंटे बाद देवभूमि उत्तराखंड का एक ऐसा मंदिर खुल जायेगा जिसके कपाट साल भर बंद रहते हैं। आप सोच रहे होंगे ये कौन सा मंदिर है जो पुरे साल बंद रहता है तो हम आपको बता दें कि भारत के प्राचीन इतिहास में कई ऐसे रोचक बातें छिपी हुई हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा। एक ऐसे ही रोचक तथ्यों से घिरा हुआ है उत्तराखंड का एक मंदिर, जिसको लेकर कहा जाता है कि यहां के कपाट केवल और केवल रक्षाबंधन के दिन ही खुलते हैं। चलिए आपको इस मंदिर के इतिहास के बारे में बताते हैं।
चमोली जिले की उर्गम घाटी पर मौजूद है मंदिर Bansi Narayan Temple

इस मंदिर का नाम बंशीनारायण/वंशीनारायण मंदिर के नाम से जाना जाता है, जो उत्तराखंड के चमोली जिले की उर्गम घाटी पर मौजूद है। मंदिर तक जाने का अनुभव बेहद ही अलग है, क्योंकि यहां तक कई लोग ट्रैकिंग करते हुए पहुंचते हैं। ये मंदिर भी इसलिए खास माना जाता है, क्योंकि इसका अपना अलग ही महत्व है, साथ ही पर्यटक भी इस मंदिर की खासियत की वजह से यहां घूमने के लिए आते हैं। मंदिर की लोकेशनउर्गम घाटी को यहां बुग्याल भी कहते हैं और ये घनी वादियों से घिरी हुई है। बहनों से लेकर कज़न सिस्टर्स तक ‘Rakhi’ के लिए लेना चाहते हैं थोक में कपड़े, तो ये रही दिल्ली की सस्ती और फैशनेबल मार्केट

कहते हैं कि इस मंदिर के कपाट पूरे साल बंद रहते हैं, लेकिन केवल एक दिन यानी रक्षाबंधन के दिन ही खोले जाते हैं। रीती रिवाजों के अनुसार, यहां की महिलाएं और लड़कियां भाईयों को राखी बांधने से पहले भगवान की पूजा करती हैं। कहते हैं कि यहां भगवान श्री कृष्ण और शिव जी की प्रतिमा स्थापित हैं। इस मंदिर से जुड़ी एक प्राचीन कहानी है, विष्णु अपने वामन अवतार से मुक्त होने के बाद सबसे पहले यही प्रकट हुए थे। इसके बाद से ही यहां देव ऋषि नारद भगवान नारायण की पूजा की जाती है। इसी वजह से यहां पर लोगों को सिर्फ एक दिन ही पूजा करने का अधिकार मिला हुआ है।
यहां पैदा नहीं कर सकते 7वां बच्चा, क्योंकि… https://shininguttarakhandnews.com/amazing-facts-10/

