breast feeding मां का दूध पीते हुए एक दिन की बच्ची की मौत हो गई है। दूधमुंही बच्ची की मौत से डॉक्टर हैरान हैं, जांच की गई तो बच्ची की मौत के चौंकाने वाली वजह सामने आई हैं। प्राथमिक जांच में पता चला कि दूध पीते हुए बच्ची की सांस रुक गई, उसकी सांस की नली में दूध भर गया था।दरअसल, बच्ची को दूध पिलाते हुए उसकी मां सो गई थी और इस दौरान बच्ची जल्दबाजी में एक करवट में लेटी हुई ज्यादा दूध पी गई। यह पूरा मामला इंग्लैंड का है। एक दिन पहले ही बच्ची का यहां के लीड्स अस्पताल में जन्म हुआ था। जन्म के बाद बच्ची हेल्दी थी, जिसके बाद मां-बेटी को घर भेज दिया गया।
दूध पिलाते हुए बच्ची की मां सो गई थी breast feeding
बच्ची के जन्म और दवाओं के चलते महिला काफी थकी हुई थी। जैसे ही वह बच्ची को दूध पिलाने लगी उसकी आंख लग गई। कुछ मिनट बाद वह उठी तो बच्ची की दिल की धड़कन रुकी हुई थी और वह कुछ हरकत नहीं कर रही थी। तुंरत बच्ची को समीप के अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्चों को दूध पिलाते हुए इन बातों का रखें ध्यान
डॉक्टरों के अनुसार बच्चे को दूध पिलाते हुए मां अपने बालों को बांधकर रखें। इससे दूध पीते समय बच्चे के मुंह में बाल नहीं जाते हैं। डॉक्टरों का मानना है कि बच्चों को लेटकर दूध पिलाने से उनके दम घुटने का खतरा रहता है। ऐसे स्थिति में उनका शरीर नीला पड़ने और फिर मौत तक हो सकती है।डॉक्टरों का मानना है कि बच्चों को हमेशा बैठकर दूध पिलाएं। मां दोनों पैर मोड़कर पालती मारकर बैठ सकती हैं, सुविधा अनुसार पैरों पर तकिया लगा सकती हैं। इससे बच्चे को आराम मिलता है, इसके अलावा बच्चे को दूध पिलाने से पहले मां अपनी ब्रेस्ट साफ करें। महिलाएं ब्रेस्ट पैड्स का यूज कर सकती हैं और ब्रेस्ट पंप का इस्तेमाल करें।
मिटटी चेक कर बाबा ने हड़पी अरबों की ज़मीन , हुआ अरेस्ट https://shininguttarakhandnews.com/baba-amreek-arrest/