Doctor Viral Video देश और दुनिया से ऐसे बहुत से मामले आते हैं, जिसमें डॉक्टरों की लापरवाही के कारण लोगों की जान चली जाती है. पिछले महीने एक डॉक्टर ने यूट्यूब पर वीडियो देख किशोर का ऑपरेशन किया था. उसकी इस काली करतूत की वजह से बेचारे लड़के को अपनी जान गवानी पड़ी. अब राजस्थान के एक सरकारी अस्पताल से यूट्यूब पर वीडियो देख मरीज का ईसीजी करने का मामला सामने आया है. घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लोग आपत्ति जता रहे हैं. हालांकि, प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
YouTube देखकर मरीज का ECG किया Doctor Viral Video
यह घटना राजस्थान के जोधपुर जिले में एक सरकारी अस्पताल की बताई जा रही है. यहां लैब अटेंडेंट ने एक मरीज का ईसीजी स्कैन (ECG) यूट्यूब वीडियो की मदद से किया. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल गया. वीडियो देखने के बाद, हर कोई आपत्ति जता रहा है. हालांकि, प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. click Link Here – https://twitter.com/i/status/1852633303573999626
हेल्पर की करतूतों का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक अस्पताल में बेड पर लेटा हुआ है. वह कहता है कि दिवाली की वजह से लैब टेक्नीशियन छुट्टी पर है और हेल्पर को ये मालूम नहीं है कि मशीन कैसे चलानी है? घटना से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जिनमें मरीज का परिजन कहता है कि भैया, आप कह रहे हो कि आपने कभी ECG नहीं की. तो फिर आप मरीज की जान से क्यों खिलवाड़ कर रहे हो? वीडियो बना रहा शख्स बार-बार कहता है कि किसी को बुला लो, ECG सीधा हार्ट से जुड़ा मामला है. कुछ हो गया तो क्या करोगे?
हेल्पर ने खुद कबूली अपनी गलती…
इतना सब होने के बाद हेल्पर फाइनली कहता है कि मैं लैब टेक्नीशियन नहीं हूं, जो यहां काम करता है वो दीपावली की छुट्टी पर घर गया है. मुझे कुछ नहीं करना है, बस कुछ चीजें लगानी थी, सब सही जगह लगा दिया है. अब जो भी काम करेगी, वो ये मशीन करेगी. मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल बीएस जोधा ने बताया कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी. प्रशासन ने पहली ही जांच शुरू कर दी है.
औरतें मर्दो से ज्यादा क्यों बोलती है ? https://shininguttarakhandnews.com/women-nature-habbits/