Hair In Food Means कई बार हम अपने आस पास होने वाले कुछ चीजों को संगोग मानकर इग्नोर कर देते हैं. हम इससे बिल्कुल अनजान रहते होते हैं कि इसका असर हमारे जीवन पर भी पड़ने वाला होता है.कई बार संयोग मानकर हम जिन चीजों को इग्नोर करते हैं, दरअसल उसका कुछ मतलब किसी बात का संकेत होता है. एक ऐसा ही संकेत हमें तब मिलता है जब हमारे खाने में बारबार बाल मिलने लगता है.
पितृ दोष का संकेत माना जाता है Hair In Food Means
खाने में बाल मिलने पर हमें ऐसा लगता है कि खाना बनाते समय गलती से बाल गिर गया होगा और हम इसे नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन यह नजरअंदाज करने की चीज नहीं है.अगर आपके खाने में बिना वजह बारबार बाल निकलता है, तो ज्योतिष के अनुसार इसे शुभ नहीं माना जाता है.शास्त्रों में बताया गया है कि अगर आपके खाना शुरू करने के तुरंत बाद ही या पहले ग्रास में ही बाल निकल आता है, तो ये पितृ दोष का एक बड़ा कारण हो सकता है.ज्योतिष शास्त्रों इसे पितरों की नाराजगी का संकेत माना गया है. ऐसा बारबार तभी होता है जब आपके कोई पूर्वज रुष्ट होते हैं और आप उनकी शांति के लिए कोई उपाय नहीं करते हैं.
अगर एक या दो बार ऐसा होता है तो यह आम घटना हो सकती है, लेकिन ऐसा बारबार होने पर आपको पितरों की शांति के उपाय करने की जरूरत है.अगर खाने में बारबार बाल निकले तो ये आपके भविष्य में घटित होने वाली किसी अशुभ घटना का संकेत हो सकता है. ऐसा माना जाता है कि यह आपके जीवन में होने वाले किसी नकारात्मक बदलाव की तरफ इशारा करता हो.शास्त्रों में बताया जाता है कि अगर आपके खाने में बाल निकल आए, तो आपको तुरंत उस खाने को हटा देना चाहिए. ऐसा खाना आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
इन बातों का है संकेत
हिंदू धर्म में भोजन के समय मुंह में बाल आना अशुभ होता है। इसे किसी घटना के आगमन का प्रतीक माना जाता है। शास्त्रों के मुताबिक बार-बार खाने में बाल आना राहु का अशुभ प्रभाव हो सकता है। बता दें, राहु के प्रभाव से न केवल धन हानि होती है, बल्कि ये स्वास्थ्य समस्याओं को भी बढ़ाता है। कई बार भोजन परोसते समय भी बाल आ जाते हैं, जिसे किसी अशुभ समाचार मिलने का संकेत माना गया है।