kantara Chapter 1 ऋषभ की फिल्म ने कर दिया दंग !

kantara Chapter 1 साल 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर कांतारा का प्रीक्वल अब रिलीज होने के नजदीक है। तीन साल से कांतारा चैप्टर 1 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। अब आखिरकार फिल्म रिलीज होने वाली है और यह रिलीज से पहले ही कमाई से हर किसी के होश उड़ा रही है।कांतारा चैप्टर 1 की एडवांस बुकिंग हाल ही में शुरू की गई थी और पहले दिन ही इसने धमाकेदार कमाई कर ली। फर्स्ट डे को ही कांतारा चैप्टर 1 की इतनी टिकटें बिकीं कि कमाई करोड़ों में पहुंच गई। अब दूसरे दिन भी कांतारा चैप्टर 1 ने एडवांस कलेक्शन में गर्दा उड़ा दिया है।

एडवांस कलेक्शन में कांतारा का जादू kantara Chapter 1 

बीते दिन कांतारा चैप्टर 1 ने ओपनिंग डे के लिए 6.28 करोड़ रुपये कमाई कर ली थी। ये कमाई ब्लॉक सीट को मिलकर थी। अब दूसरे दिन भी फिल्म का एडवांस कलेक्शन करोड़ों में हुआ है। सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग में ब्लॉक सीट के साथ करीब 8.11 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। पूरे भारत में फिल्म के करीब 1, 31, 527 टिकट्स बिके थे।

कन्नड़ भाषा में हुई सबसे ज्यादा कमाई
कन्नड़ सिनेमा की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म कांतारा चैप्टर 1 को पांच भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। कन्नड़ के साथ-साथ इसे तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में देखा जा सकता है। यूं तो इस बात में कोई शक नहीं है कि कमाई सबसे ज्यादा कन्नड़ भाषा में ही है, लेकिन बाकी स्टेट में इसका खूब दबदबा देखने को मिल रहे है।

टिकट्स कमाई
कन्नड़ 118441 4,43,26,528 (ग्रॉस)
तेलुगु 86 29,818
तमिल 229 42,310
हिंदी 10503 29,04241
मलयालम 2268 40,9402

ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी कांतारा चैप्टर 1 गांधी जयंती (2 अक्टूबर) पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का क्लैश वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से होगी।