Uttarakhand पंचायतों को 986 करोड़ के बजट को सीएम धामी की मंजूरी

Uttarakhand मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायतों के गठन के बाद  इनके 361.25 करोड़ और निकायों को 333 करोड़ रुपये बजट को स्वीकृति दे दी। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लिए कुल 986 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई। मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत की बाराकोट तहसील के अनावसीय भवन निर्माण कार्य के लिए 3.03 करोड़, हरिद्वार के ऑफिसर्स कॉलोनी में श्रेणी-05 के दो शासकीय आवासों के निर्माण के लिए 1.86 करोड़, पौडी में मीटिंग हॉल एवं अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए 2.08 करोड़, चम्पावत के लोहाघाट बस स्टेशन में कार्यालय भवन, कार्यशाला और स्टोर कक्ष निर्माण कार्य के लिए 7.16 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति दी।

निकायों को 333 करोड़ रुपये बजट को स्वीकृति Uttarakhand

Uttarakhand

सीएम ने पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर समस्त जिला पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की तृतीय किस्त के लिए 83.25 करोड़, क्षेत्र पंचायतों को द्वितीय छमाही किस्त के लिए 78 करोड़ और ग्राम पंचायतों को द्वितीय छमाही किस्त के लिए 200 करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने का अनुमोदन दिया। पंचम राज्य वित आयोग की संस्तुतियों पर शहरी स्थानीय निकायों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की तृतीय त्रैमासिक किस्त के लिए 333 करोड़ और तीन गैर-निर्वाचित निकायों को द्वितीय छमाही के लिए तीन करोड़ की धनराशि अवमुक्त किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

 

सिंचाई विभाग की 16 परियोजनाओं के लिए 52.81 करोड़ सीएम धामी ने राज्य योजना के तहत ऊधमसिंहनगर नगर के सितारगंज के खनिया नम्बर-4 में सड़क निर्माण के लिए 2.43 करोड़, पौड़ी में दुगड्डा के कोटद्वार के तहत खोह नदी के बाएं तट पर स्थित ग्राम ग्रास्टनंगज की बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए 5.81 करोड़, विकासनगर में नबावगढ़ पुल से मोटर मार्ग के लिए 3.13 करोड़, सोबन सिंह जीना विवि चंपावत परिसर में केंद्रीय पुस्तकालय, पिथौरागढ़ के ग्राम रौछडा से राइका मढ़मानले तक खडंजा मार्ग के लिए 23.74 लाख रुपये की धनराशि को स्वीकृति दी।