Trending Video औरत ने ये किसको पहना दिया डायपर ?

Trending Video आपने बच्चों को डायपर पहनते तो बहुत देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी तोते को डायपर पहने देखा है? जी हां, ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने पालतू तोते को डायपर पहनाती और गंदा होने पर उसे चेंज करती नजर आती है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Trending Video 

Trending Video

 तोते की मालकिन ने  टिश्यू पेपर से एक छोटा सा डायपर बनाया है और उसे तोते पर पहनाया है।लोगों को ये नजारा काफी अनोखा लग रहा है क्योंकि आमतौर पर तोते को लोग बोलना सिखाते हैं या उसे किसी ट्रिक में ट्रेन करते हैं, लेकिन इस वीडियो में तो मालिक ने उसे बिल्कुल बच्चे की तरह ट्रीट किया है। तोता आराम से बैठा है, डायपर पहने हुए इधर-उधर घूम रहा है और कैमरे की तरफ देखता हुआ मानो पोज भी दे रहा है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

वीडियो देख किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ‘अब तो तोते भी फैशन में आ गए हैं’, तो किसी ने लिखा है कि ‘ये तोता तो डायपर एड का ब्रांड एंबेसडर बन सकता है’. वहीं, किसी ने कहा कि ये इंसान और पक्षियों के बीच की दोस्ती का सबसे प्यारा उदाहरण है, तो किसी ने कहा कि इस वीडियो ने साबित कर दिया कि अगर पक्षियों को भी ट्रेन किया जाए तो वो सबकुछ सीख सकते हैं.यह प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।  https://twitter.com/i/status/1983537885262332172

वहीं, करीब 38 हजार लोगों ने इस पर लाइक किया है और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है। वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं। किसी ने मजाकिया लहजे में लिखा, “अब तो तोते भी फैशन में आ गए हैं”, तो किसी ने कहा, “ये तोता तो डायपर कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बन सकता है।” एक यूजर ने तो ये भी लिखा कि “ये इंसान और जानवर के बीच की सबसे प्यारी दोस्ती है।” वहीं, कुछ लोगों ने तोते की समझदारी की तारीफ करते हुए लिखा कि “अगर पक्षियों को सही तरीके से ट्रेन किया जाए तो वो इंसानों की तरह सब कुछ सीख सकते हैं।”