Ajab Gajab लड़की ने श्मशान में डीजे डांस क्यों किया ?

Ajab gajab एक तरफ किसी की चिता जल रही हो और वहीं कुछ कदम दूर डीजे की धुन पर एक लड़की नाच रही हो। क्या ऐसा कभी सोचा जा सकता है? लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बिल्कुल ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। इस वीडियो ने लोगों को हक्का-बक्का कर दिया है। कुछ इसे कलयुग की मिसाल बता रहे हैं तो कुछ इसे इंसानियत पर धब्बा कह रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ajab gajab 

वीडियो में दिखता है कि श्मशान घाट में एक तरफ लकड़ियां जल रही हैं। यानी किसी की चिता सुलग रही है। वहीं दूसरी ओर तेज आवाज में डीजे बज रहा है और उसके सामने एक लड़की पूरी मस्ती में डांस कर रही है। उसके आसपास कुछ लोग खड़े हैं, जो तालियां बजा रहे हैं और हंस रहे हैं, जैसे किसी शादी या पार्टी में मौजूद हों। लड़की बिना किसी झिझक के नाच रही है, मानो ये कोई जश्न का माहौल हो, न कि किसी के आखिरी संस्कार का।

चिता के पास बजता दिखा डीजे

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि चिता की लपटें ऊपर उठ रही हैं, लकड़ियों में आग जल रही है और उस माहौल में भी म्यूजिक बंद नहीं होता। लड़की का डांस चलता रहता है और लोग उसे देखकर खुश हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद किसी शख्स ने यह पूरा मंजर अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। बस फिर क्या था। कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया और हजारों लोग इस पर अपनी राय देने लगे।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

कई लोगों ने वीडियो देखकर गुस्सा जताया। एक यूजर ने लिखा, “एक तरफ किसी की चिता जल रही है और दूसरी तरफ लोग डीजे बजा रहे हैं। यही आज का समाज है, यही कलियुग है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मरने वाले की आत्मा को शांति नहीं, बल्कि दुख मिला होगा।” किसी ने कहा कि अब इंसानियत का अंत आ चुका है। हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि शायद ये किसी मृत व्यक्ति की आखिरी इच्छा रही हो। कभी-कभी लोग मरने से पहले अपनी पसंद की चीजें करवाने की बात कहते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों को यह बात मानने में मुश्किल लगी क्योंकि वीडियो में माहौल पूरी तरह से असंवेदनशील लग रहा था।