Dehradun Crime पूर्व विधायक के बेटे ने पूर्व मुख्य सचिव के बेटे को पीटा

Dehradun Crime आपने भौकाली पूर्व विधायक चैम्पियन के किस्से तो खूब देखे सुने और पढ़े ही होंगे लेकिन अब मामला पूर्व विधायक चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप और पूर्व विधायक के गनर से जुड़ा सामने आया है जहाँ देहरादून में उत्तराखंड पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट की घटना मीडिया में सुर्खियां बन गयी है। पीड़ित की शिकायत पर चैंपियन के बेटे और गनर के खिलाफ थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है.पूर्व मुख्य सचिव एस रामास्वामी के बेटे आर यशोवर्धन निवासी ओल्ड मसूरी रोड ने 15 नवंबर को थाना राजपुर, देहरादून में शिकायत दर्ज कराई कि वह 14 नवंबर को दिलाराम चौक से साईं मंदिर की ओर जा रहे थे. पैसिफिक मॉल के पास पीछे आ रही दो कार ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश की. लेकिन जगह कम होने के कारण वह कारों को साइड नहीं दे पाए. उसके बाद मसूरी डायवर्जन पर एक सफेद रंग की लैंड क्रूजर और बोलेरो ने उनके वाहन को टक्कर मार दी. लैंड क्रूजर से एक व्यक्ति नीचे उतरा और उसके साथ उत्तराखंड पुलिस का गनर भी था. राजपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बोलेरो वाहन को भी सीज कर दिया है.

चैंपियन के बेटे और गनर पर मारपीट का आरोप Dehradun Crime

यशोवर्धन के अनुसार, वह दिलाराम चौक से साईं मंदिर की ओर जा रहे थे. पैसेफिक मॉल के पास पीछे से आ रही एक कार ने ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन सड़क संकरी होने के कारण वह साइड नहीं दे पाए, इसी बात को लेकर पीछे चल रहे लोगों ने आक्रोश दिखाया.आरोप हैं कि मसूरी डायवर्जन पहुंचते ही उनकी कार को सफेद लैंड क्रूज़र और बोलेरो ने टक्कर मारकर रोक लिया, इसके बाद दोनों गाड़ियों से उतरे लोग उनकी ओर बढ़े और विवाद मारपीट में बदल गया. यशोवर्धन का आरोप है कि दिव्य प्रताप सिंह और उनके गनर राजेश सिंह ने उन्हें कार से खींचकर नीचे गिराया और लात-घूंसे मारे. उनके चालक ने शिकायत में बताया कि एक अन्य व्यक्ति ने उसे पिस्तौल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी.

देहरादून में मारपीट और धमकी का गंभीर मामला

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी शर्ट पर लगा राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक भी अपमानित किया गया,जो कानूनन गंभीर अपराध है. देहरादून के SSP अजय सिंह ने मामले की पुष्टि की है और बताया है कि गनर को निलंबित कर दिया गया हैं. देहरादून के SSP अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में आरोपियों की पहचान दिव्य प्रताप सिंह और गनर राजेश सिंह के रूप में हुई हैं. मामले में गंभीरता को देखते हुए गनर राजेश सिंह को तुरंत निलंबित कर दिया गया हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और घटनास्थल के CCTV फुटेज, वाहनों से मिले साक्ष्य एवं तकनीकी जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं. बता दें कि बीजेपी से पूर्व विधायक रहे प्रणव चैंपियन बेटे पर मुकदमे से राजनीति गरमा सकती है.खबर मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है।