NEET Scam अगर आप अपने बच्चे को डॉक्टर बनाने का सपना देख रहे हैं तो जरा समझदारी से काम लीजियेगा वर्ण जो रिपोर्ट मीडिया में सामने आयी है वो आपको भी झटका दे सकती है। रिपोर्ट की माने तो लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो NEET में कम अंक लाने वाले छात्रों को अपना शिकार बनाता था. पुलिस ने चिनहट के कठौता से मास्टरमाइंड प्रेम प्रकाश विद्यार्थी उर्फ़ अभिनव शर्मा और उसके साथी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों ने अब तक करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया है.

हाई-प्रोफाइल कंसल्टेंसी का नकली खेल NEET Scam
पुलिस के मुताबिक आरोपी लखनऊ के विभूतिखंड में स्टडी पाथवे नाम से कंसल्टेंसी सेंटर चलाते थे. बाहर से देखने पर यह किसी हाई-प्रोफाइल एजुकेशन कंसल्टेंसी जैसा लगता था लेकिन अंदर छात्रों और अभिभावकों से ठगी का खेल चलता था. इनका टारगेट वे छात्र होते थे जो NEET क्वालीफाई तो कर लेते थे लेकिन रैंक इतनी अच्छी नहीं होती कि उन्हें सरकारी या बड़े प्राइवेट कॉलेज में सीट मिल सके. आरोपी ऑनलाइन डाटा बेचने वाली कंपनियों से ऐसे छात्रों की लिस्ट खरीदते थे और फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप पर उनसे संपर्क करते थे.

फिर अभिभावकों को ऑफिस बुलाकर बाराबंकी के हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में मैनेजमेंट कोटे से सीट दिलाने का लालच देते. लाखों-करोड़ों रुपये डिमांड ड्राफ्ट, UPI या कैश में वसूल कर गायब हो जाते. शिकायतों में सामने आया कि एक ही सीट के लिए कई छात्रों से 50-50 लाख रुपये तक वसूले गए. प्रेम प्रकाश विद्यार्थी के खिलाफ देशभर में 18 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. दिल्ली, बिहार, गुजरात, गोरखपुर, नोएडा, बिजनौर, सहारनपुर और प्रयागराज समेत कई जगहों पर ठगी और जालसाजी के केस दर्ज हैं. वह हर बार नया नाम रखकर लोगों को चूना लगाता रहा.

