Special News By : Ashish Tiwari , Dehardun
Uttarakhand Government चलिए कवायद तो शुरू हो गयी है और शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ ने जिस नाम को स्पीकर के लिए आगे बताया था वही नाम प्रोटेम स्पीकर के लिए आगे आ गया है।
Uttarakhand Government शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ की खबर पर मुहर

अब जल्द ही मुख्यमंत्री के तौर पर धामी की वापसी का एलान भी हो जायेगा। लेकिन संभव है कि हमेशा चौकाने वाला फैसला करने वाली भाजपा एक बार फिर पहाड़ को चौकाते हुए नया मुख्यमंत्री भी दे सकती है।

होली से पहले बड़ा फैसला करते हुए उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा के Uttarakhand Government गठन की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है, कालाढूंगी सीट से बंशीधर भगत विधायक निर्वाचित हुए हैं। प्रोटेम स्पीकर को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह शपथग्रहण कराएंगे। फिर प्रोटेम स्पीकर द्वारा विधानसभा के सदन में बाकी सभी विधायकों को शपथग्रहण कराई जाएगी। उन्ही में से बाद में किसी माननीय सदस्य को स्पीकर चुना जाएगा।

विधानसभा मेंUttarakhand Government को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल का कहना है कि राज्यपाल के आदेश के बाद प्रोटम स्पीकर की अधिसूचना जारी कर दी गई है और विधानसभा की पूरी तैयारी हैं। जल्द ही सदन बुलाकर विधानसभा में विधायकों की शपथग्रहण कराई जाएगी।

उससे पहले प्रोटम स्पीकर का शपथग्रहण कार्यक्रम होगा। बंशीधर भगत को प्रोटम स्पीकर बनाने से ये स्पष्ट हो गया है कि अब वे स्पीकर नहीं बनेंगे बल्कि विधानसभा अध्यक्ष अब कई अन्य वरिष्ठ विधायक को बनाया जाएगा।
बुलडोज़र बाबा की पढ़ें ये रोचक खबर – बुलडोज़र का टैटू बनवा रहे भगवाधारी https://shininguttarakhandnews.com/bulldozer-baba-tattoos/
buy aged fb account sell pre-made account verified accounts for sale
facebook ads account for sale account trading service secure account purchasing platform