Special Report By – Anita Tiwari , Dehradun
Minister Saurabh achievement उत्तराखंड में चार धाम यात्रा अपने आख़िरी पड़ाव पर है। बाबा केदार के कपाट गुरुवार 27 अक्टूबर को विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए, इसके अलावा यमनोत्री के कपाट भी विधिविधान से बंद कर दिए गए। इधर सरकार के प्रयासों से कोरोना काल के बाद चार धाम यात्रा की रौनक़ पुनः पटरी पर लौटती हुई नज़र आई। चारधाम यात्रा ने इस वर्ष तमाम रिकॉर्ड तोड़ कर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस बार केदारनाथ और यमुनोत्री यात्रा में सिर्फ़ घोड़ा खच्चरों, हेली टिकट और डंडी कंडी के यात्रा भाड़े से लगभग 211 करोड़ के आस- पास कारोबार हुआ है। तो चलिए बात करते हैं कामयाबी के हीरो बनकर सामने आए धामी सरकार के यंग कैबिनेट मिनिस्टर सौरभ बहुगुणा की
Minister Saurabh Achievement केदारनाथ में हुआ ₹190 करोड़ से अधिक का कारोबार

- Minister Saurabh Achievement प्रदेश के युवा पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व की धार इस बार चार धाम यात्रा में जमकर दिखी और राज्य के खजाने में करोड़ों की धनवर्षा हुयी है। आपको बता दें कि पशुपालन मंत्री के तौर पर चार धाम यात्रा मार्ग हो गौरीकुंड केदारनाथ , यहां पर कई बार घोड़े खच्चर के व्यापारियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के कथनानुसार आने वाला दशक उत्तराखण्ड है उसकी शुरूआत हो चुकी है।

- कैबिनेट मंत्री सौरभ ने कहा कि इस बार की चार धाम यात्रा बहुत उत्साह वर्धक रही है। प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला है। प्रधानमंत्री द्वारा धार्मिक स्थलों पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्थानीय उत्पादों को ख़रीद पर पाँच प्रतिशत खर्च करने के लिए अपील की गई है।आने वाले समय में हम स्थानीय उत्पादों के बिक्री की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसी कड़ी में आँचल दुग्ध का बढ़ता दायरा और उसकी डिमांड का लगातार बढ़ना एक सुखद संकेत है।

- Minister Saurabh Achievement उन्होंने कहा कि धामी सरकार के प्रयासों व कुशल यात्रा प्रबंधन की बदौलत 46 लाख यात्रियों ने इस वर्ष चार धाम यात्रा की। पिछले दो दशक में यह सबसे अधिक आँकड़ा है वहीं श्री केदारनाथ धाम की अकेले बात की जाए तो यहाँ 15 लाख 36 हजार * तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को भी यात्रा साकार करती है। चारधाम यात्रा प्रदेश की आर्थिकी की लाईफ लाईन है। मंत्री सौरभ का कहना है कि पहाड़ में युवाओं को रोजगार और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके पास जितनी भी जिम्मेदारी है उसे वह पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निभा रहे हैं और अगर ऐसी कामयाबी मिलती है तो वह कहीं ना कहीं हौसला बढ़ाने वाली होती है
- Minister Saurabh Achievement इस वर्ष केदारनाथ यात्रा स्थानीय व्यवसाइयों के लिहाज़ से भी काफ़ी बेहतर रही। सिर्फ़ यात्रा के टिकट, घोड़ा खच्चरों और हेली और डंडी कंडी के यात्रा भाड़े की बात करें तो लगभग 190 करोड़ के आस- पास यह कारोबार हुआ है। केदारनाथ धाम इस बार घोड़े खच्चर व्यवसाइयों ने क़रीब 1 अरब 9 करोड़ 28 लाख रुपए का रिकॉर्ड कारोबार किया। जिससे सरकार को भी 8 करोड रुपए से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ। यात्रा सुगम बनाने को लेकर प्रशासन ने 4302 घोड़ा मालिकों के 8664 घोड़े खच्चर पंजीकृत किए थे इस सीजन में 5.34 लाख तीर्थयात्रियों ने घोड़े खच्चरों की सवारी कर केदारनाथ धाम तक यात्रा की।

Minister Saurabh Achievement यमुनोत्री में घोड़े खच्चरों वालों का हुआ 21 करोड़ का कारोबार
- Minister Saurabh Achievement इधर यमुनोत्री में घोड़े खच्चरों वालों का लगभग 21 करोड़ का कारोबार इस साल हुआ है। यमनोत्री धाम में लगभग 2900 घोड़े खच्चर पंजीकृत हैं , ज़िला पंचायत के अनुसार इस साल यात्रा काल में 21 करोड़ 75 लाख का कारोबार हुआ है। यह आँकड़ा भी रिकॉर्ड तोड़ है।
जिस्म ढंकने के साथ अब मोबाइल चार्ज करेगा आपका कपड़ा ये है ‘ई-टेक्सटाइल’ https://shininguttarakhandnews.com/e-textiles-charger/