देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
aap on ucc dhami जैसे जैसे देवभूमि में सीसीसी की आहाट तेज़ हो रही है वैसे वैसे सियासत भी रफ़्तार पकड़ने लगी है। पहले कांग्रेस और अब आप ने भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए सिविल कोड पर निशाना साधा है। लम्बे समय से संगठन विस्तार और पुराने तेवर को तलाश रही उत्तराखंड आप के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि आम जनमानस के लिए सिविल कोड उतना बड़ा मुद्दा नहीं है जितना बड़ा मुद्दा इस वक्त महंगाई का है उन्होंने कहा कि आज साग-सब्जियों, दालों, घी , तेल के रेट आसमान छू रहे हैं और आम आदमी का जीना इस महंगाई में दूभर हो गया है ।
aap on ucc dhami महंगाई छुपाने के लिए सिविल कोड – आप

- aap on ucc dhami आगे रविंद्र कहते हैं कि खासकर लोअर मिडिल क्लास और मिडिल क्लास जो कि अपने जीवन की जरूरतों को पूरा करके बमुश्किल जीवन यापन कर रहा है उसके लिए इस दौर में आसमान छूती कीमतों ने एक विकट समस्या खड़ी कर दी है ।उन्होंने कहा कि सरकार को जहां महंगाई पर काबू करना था वहां सरकार ने अपना सारा ध्यान सिविल कोड को लागू करने पर लगा दिया है जो कि न्याय संगत नहीं है और वैसे भी यह काम केंद्र सरकार का है ।
aap on ucc dhami आप के अनुभवी प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद आगे कहते हैं कि ऐसा तो नहीं कि राज्य सरकार महंगाई की ओर से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सिविल कोड को चर्चा का विषय बनाए हुए हैं जिससे उन लोगों में महंगाई की बात ना हो और सरकार की नाकामियों और गलत नीतियां छुपी रहे उन्होंने सरकार को चेताते के हुए कहा कि यदि आसमान छूती कीमतों पर सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो इसका सीधा प्रभाव आने वाले चुनावों पर पड़ेगा ।
मुंह की लार है रामबाण एंटीसेप्टिक , जानिए फायदे https://shininguttarakhandnews.com/saliva-benefits/