Ajab Gajab गर्लफ्रेंड की कठोर तपस्या – बॉयफ्रेंड को मिले नौकरी

Ajab Gajab  क्या आपने कठोर तपस्या की है ? क्या आप अपने किसी प्यारे के लिए कष्ट और तकलीफ सहने की सीमा और सामाजिक दायरे को पार कर सकते हैं ? क्या आज भी कोई लड़की अपने साथी की ख्वाइश के लिए वो कर सकती है जिसकी कल्पना करना मुश्किल है ? लेकिन ऐसा हुआ है और वो भी प्यार के लिए उस साथी की ख्वाइश और सेना में भर्ती होने के लिए….कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले एक अनोखा मामला सामने आया है. अपने प्रेमी की मनोकामना पूरी करने के लिए एक युवती 21 लीटर गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा पर निकल गई है. लोग रास्‍ते में खूब स्‍वागत कर रहे हैं.

बॉयफ्रेंड सेना में हो जाए भर्ती…इसलिए Ajab Gajab

लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए कांवड़ यात्रा करते हैं. लेकिन मुजफफरनगर में एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड की नौकरी के लिए कांवड़ यात्रा करने जा रही है. सुनकर अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच होने वाला है , इस बार 11 जुलाई से श्रवण मास की कावड़ यात्रा शुरू हो रही है. इसमें लाखों शिव भक्त कावड़ यात्री हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाते हैं. हर कांवड़ यात्री अपनी मनोकामना पूरी हो जाए इसलिए हरिद्वार से जल लेकर पैदल यह यात्रा पूरी करता है. मुजफ्फरनगर की लक्ष्‍मी अपने प्रेमी के लिए कांवड़ यात्रा कर रही हैं.


हरिद्वार से जल लेकर वापस निकली

लक्ष्मी नाम की यह युवती मेरठ से हरिद्वार तक पैदल गई और 21 लीटर गंगाजल लेकर वापस आ रही है. लक्ष्मी का कहना है कि उनके बॉयफ्रेंड का सपना है कि भारतीय सेना में भर्ती होना, और उन्होंने भगवान भोलेनाथ से उनकी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना की है. लक्ष्मी जब मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर पहुंचीं, तो वहां के निवासियों ने उनका हौसला बढ़ाया और सम्मान किया. लक्ष्मी का कहना है कि वह मेरठ के परतापुर में शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करेंगी और भगवान भोलेनाथ से अपने बॉयफ्रेंड की मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना करेंगी.