Ajab Gajab News मशहूर है 8 करोड़ के ‘विधायक’ !

 Ajab Gajab News  मेरठ के आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित किसान मेले में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा जिस पर रही। वह कोई मशीन, बीज या नई तकनीक नहीं, बल्कि हरियाणा से आया एक खास भैंसा था। यह भैंसा विधायक नाम से मशहूर है और इसे पालते हैं हरियाणा के पद्मश्री सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह। इसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये आंकी जाती है। यही वजह है कि जब यह भैंसा मेले में पहुंचा तो लोगों की भीड़ सिर्फ इसे देखने उमड़ पड़ी। लोग दूर-दराज से सिर्फ इस जानवर की एक झलक पाने आए। मेले में हर कोई इसके विशाल शरीर और बेशकीमती दाम को लेकर हैरान था। कई लोग इसकी तस्वीरें खींचते और वीडियो बनाते नजर आए। आइए जानते हैं।

मुर्रा नस्ल का अनमोल खजाना Ajab Gajab News

विधायक कोई नॉर्मल भैंसा नहीं है। यह शुद्ध मुर्रा नस्ल से है, जो भारत में दूध उत्पादन के मामले में सबसे बेहतरीन मानी जाती है। इस नस्ल के जानवरों का शरीर मजबूत होता है और उनकी जेनेटिक्स बेहद खास होती है। इसी कारण से इस भैंसे की कीमत करोड़ों तक पहुंच चुकी है। इसकी एक और बड़ी खासियत है, इसका वीर्य। नरेंद्र सिंह इसे बेचकर हर साल लाखों रुपये कमाते हैं। किसान और पशुपालक इसकी प्रजनन क्षमता की वजह से बड़ी संख्या में इसे खरीदना चाहते हैं। कई लोगों ने इसे खरीदने के लिए ऑफर दिए हैं, लेकिन मालिक नरेंद्र सिंह का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर विधायक को नहीं बेचेंगे।

शाही खानपान और देखभाल होता है

इतना कीमती जानवर है तो उसका खानपान भी बिल्कुल शाही है। नरेंद्र सिंह बताते हैं कि विधायक को बादाम, काजू, घी और सरसों का तेल दिया जाता है। साथ ही यह रोजाना 8 से 10 लीटर दूध भी देता है। यही वजह है कि उसका शरीर ताकतवर और चमकदार दिखता है।

प्रतियोगिताओं में लगातार चैंपियन

विधायक केवल कीमत और खानपान की वजह से ही खास नहीं है, बल्कि यह प्रतियोगिताओं में भी बाजी मार चुका है। लगातार दो साल से यह अपराजित रहा है और कई पशु मेलों में ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीत चुका है। पिछले साल मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में भी विधायक ने पहला स्थान हासिल किया था। वहां मौजूद निर्णायकों और दर्शकों ने इसकी ताकत और अंदाज दोनों की जमकर तारीफ की।

चर्चा का है केंद्र

हालांकि किसान मेला खत्म हो चुका है, लेकिन विधायक अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। जिन-जिन लोगों ने इसे देखा वे इसकी ताकत, खूबसूरती और कीमत को भूल नहीं पा रहे। मेले में और भी कई जानवर प्रदर्शित किए गए थे, लेकिन लोकप्रियता के मामले में कोई भी इस भैंसे का मुकाबला नहीं कर सका।