Aligarh Child Viral उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मासूम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मासूम बच्चे ने खुद को और पिता को अपनी सगी मां के कहर से बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. यह वायरल वीडियो थाना बन्ना देवी इलाके का है. आरोप है कि इस बच्चे की मां से पूरा का पूरा घर परेशान है. हालत यह है कि बच्चे का पिता अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या तक करने की धमकी दे रहा है. वहीं इस वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू दी है.
अवैध संबंध का लगाया आरोप Aligarh Child Viral

एक मासूम बच्चे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बालक अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है, इस मासूम ने पुलिस अंकल से मदद की गुहार लगते हुए कहा कि पुलिस अंकल मेरा नाम लक्ष्य चौधरी है. मम्मी मुझे रोज-रोज मारती है पापा को भी रोज-रोज मारती है. मुझे मारने की धमकी देती है. पापा को रोज जेल में भिजवाने की धमकी देती है और काम करवाती है. पुलिस अंकल कृप्या करके मेरी मदद करने की कृपा मेरी फैमिली को बचा लो प्लीज अंकल मेरी पूरी फैमिली को बचा लो. मुझे बचा लो मम्मी से. जैसे ही इस मासूम बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मीडिया कर्मियों की टीम उसको तलाशते हुए उसके घर पर पहुंच गई. जहां बच्चे के पिता, दादी व परिवार के अन्य लोग मिले जो बच्चे की मां से काफी परेशान है.
दरअसल सुरक्षा विहार कॉलोनी के रहने वाले अंशुल चौधरी ने करीब 10 साल पहले क्वार्सी क्षेत्र की रहने वाली डिंपल राजपूत नामक युवती से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से ही डिंपल और अंशुल अपने परिवार को छोड़कर अलग किराये के मकान पर रहने लगे थे. डिंपल और अंशुल के दो बच्चे लक्ष्य और डेनिश हैं. कुछ समय तक तो सब चीज ठीक रहा लेकिन उसके बाद डिंपल का व्यवहार बदलने लगा. अंशुल चौधरी व परिवार के लोगों का आरोप है कि डिंपल गलत आचरण में पड़ गई है व उसके किसी मनोज नामक युवक से अवैध संबंध हैं. जिससे उसने पूरे घर में को तबाह कर रखा है. वह उनको मारने और झूठे मुकदमे फंसाने की धमकी देती है. परिवार के लोगों का कहना है कि किसी भी तरह उनके परिवार को बचा लिया जाए.
अंशुल का कहना है कि डिंपल उस पर कई बार हमले करवा चुकी है. पुलिस को भी लिख कर दिया तो वह भी कोई कार्रवाई नहीं करती. उल्टा उसे ही उठाकर बंद कर देती है. अंशुल का कहना है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेगा. इस मामले पर सीओ विशाल चौधरी ने बताया कि सुरक्षा विहार थाना बन्ना देवी से पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई. जांच से पता चला कि उनके विवाह को 10 साल हो चुके हैं तथा पत्नी फरवरी 2023 से मायके में रह रही है. दोनों पक्षों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है तथा दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र भेजने की कार्यवाही की जा रही है.
मदरसों में वेदपाठ कराएगी भाजपा सरकार !https://shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-madarsa-board/