Almora Bus Accident अल्मोड़ा के मार्चुला के पास एक यात्री बस खाई में गिरने की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि बस 42 सीटर थी,जिसमें काफी लोग सवार थे. गाड़ी से कुछ लोग नीचे छिटक कर नीचे गिरे जिन्होंने ये जानकारी दूसरो तक पहुंचाई. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन,आयुक्त कुमाऊँ मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गई हैं।रेस्क्यू और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
अल्मोड़ा बस हादसा पर सख्त एक्शन
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार अभी तक 15 घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. मरने वालों की संख्या बढ़ रही है. एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने बताया कि आंकड़ा डबल डिजिट में जा सकता है. बस में काफी बॉडी फंसी हुई है. बस को काट कर बॉडी निकलने की कोशिश की जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.
इस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं.
99 लाख 99 हजार 999 और 1 सच https://shininguttarakhandnews.com/unakoti-ka-rahasy/