Amazing Facts : लड़कियां ही शादी से क्यों दूर भाग रही हैं ?

Amazing Facts दुनिया का लगभग हर युवा पढ़ाई पूरी करने के बाद अच्छी नौकरी करके घर बसाने का सपना देखता है. भारत जैसे विकासशील देशों में यह बात महिलाओं के लिए और भी ज्यादा मुफीद हो जाती है, क्योंकि उन्हें बचपन से ही बताया जाता है कि बड़े होकर शादी करके अपने घर जाना है. ऐसे में बहुत सी लड़कियां बचपन से ही शादी का सपना बुनने लगती हैं.

शादी नहीं कर पाती लड़कियां, क्या है वजह Amazing Facts

Amazing Facts

हालांकि, कई विकसित देशों में ट्रेंड बदल रहा है. यहां के युवा रिलेशनशिप में तो आना चाह रहे हैं, लेकिन शादी नहीं करना चाहते. खासकर दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों में लड़कियां ही शादी जैसी जिम्मेदारी से दूर भाग रही हैं, जिस कारण इन देशों में बर्थ रेट भी तेजी से गिर रहा है. इसे सुधारने के लिए यहां की सरकारें कई तरह की योजनाएं लॉन्च कर रही हैं. एक तरफ दुनिया के वे देश हैं, जहां महिलाएं खुद शादी से भाग रही हैं, तो कुछ देश ऐसे भी हैं जहां लड़कियों का ताउम्र सिंगल रहना मजबूरी बनता जा रहा है. चलिए जानते हैं वे कौन से देश हैं, जहां ज्यादातर महिलाएं सिंगल हैं और इसका कारण क्या है?

इन देशों में सिंगल हैं ज्यादातर महिलाएं

दुनिया के कई देश ऐसे हैं, जहां पर महिलाओं को सिंगल रहना उनकी च्वाइस नहीं, बल्कि मजबूरी है. इस लिस्ट में क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा देश रूस भी शुमार है. रूस में 30 की उम्र पार कर चुकी ऐसी लड़कियों की जनसंख्या बहुत है, जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई है. ऐसा ही एक देश हॉन्ग कॉन्ग भी है, जहां बहुत ही लड़कियां सिंगल हैं. इसके अलावा सल्वाडोर, एस्टोनिया, बेलारूस भी उन देशों में शुमार हैं, जहां बड़ी तादात में लड़कियां शादी नहीं कर पाती हैं.

क्या है लड़कियों की शादी न होने का कारण?

रूस, बेलारूस, एस्टोनिया, सल्वाडोर, हॉन्ग कॉन्ग जैसे दुनिया के कई देश हैं, जहां महिलाओं की शादी न होने का सबसे बड़ा कारण यहां का सेक्स रेशियो है. दरअसल, इन देशों में महिलाओं और पुरुषों की आबादी में बड़ा अंतर है. सिर्फ रूस की ही बात करें तो रूस में महिलाओं की आबादी 53.50% तो पुरुषों की आबादी 46.50% है. यहां का सेक्स रेशियो 86.73 है. यानी यहां प्रति 100 महिलाओं पर 86.73 ही पुरुष हैं. पुरुषों की कमी के कारण यहां बहुत ही लड़कियों की शादी नहीं होती. इस कारण रूस में बर्थ रेट में भी गिरावट आ रही है.