Amazing Videos ये एक ऐसा वायरल वीडियो है जो ज्यादातर इंडियंस को जाना पहचाना सा लगेगा। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक मां को अपनी सोई हुई बेटी के मोबाइल पर आए कॉल को अटेंड करते देखा गया. बेटी के फोन पर बातचीत करने के बाद मां को इतना गुस्सा आया कि सुने नींद से सोई अपनी बेटी को वहीं मारना शुरू कर दिया. नींद से उठकर घबराई बेटी खुद को बचाती नजर आई. लेकिन मां के थप्पड़ों से बच नहीं पाई.
आया था लव का कॉल Amazing Videos

वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में एक मां अपनी बेटी के पास लेटी नजर आई. मां ने अपनी बेटी को चादर उढ़ाई. लेकिन तभी उसकी बेटी का मोबाइल बजा. स्क्रीन पर लव के नाम से कॉल को आते देखा जा सकता है. मां ने फोन रिसीव किया और बातचीत शुरू की. जैसे ही लड़के को अहसास हुआ कि फोन लड़की की मां ने उठाया है उसने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया. लेकिन तब तक तो कांड हो चुका था. कॉल रखते ही मां ने बेटी की कुटाई शुरू कर दी.
लोगों को याद आई अपनी कहानी
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जहां इसे अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. लोगों ने वैसे तो इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया लेकिन कई को इसे देख अपनी जवानी के दिन याद आ गए. ऐसा कई लगों के साथ हुआ है, उन्होने वीडियो पर कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा कि कम से कम उसे सोकर उठ जाने देते, तब उसकी कुटाई की जाती. वहीं एक ने लिखा कि क्या प्यार करना गुनाह है? फिलहाल लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
मियां बीवी क्यों सफेद बाल होते ही ले रहे सिल्वर तलाक़ https://shininguttarakhandnews.com/silver-talaaq/