Amitabh Bachchan Ayodhya बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर अमिताभ बच्चन राम की नगरी अयोध्या में आलीशान घर बनवाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अभिनंदन लोढ़ा से सेवन स्टार टाउनशिप द सरयू में प्लॉट खरीदा है। अभिनंदन मुंबई बेस्ड डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के चेयरमैन हैं। यह जगह कितनी बड़ी और कितने की है, इस पर HoABL की तरफ से कोई कमेंट नहीं मिल सका। हालांकि सोर्सेज का कहना है कि अमिताभ बच्चन वहां 10,000 स्क्वायर फीट का घर बनवाना चाहते हैं जिसकी कीमत 14.5 करोड़ होगी।
होश उड़ा देगी घर की कीमत Amitabh Bachchan Ayodhya

अब बात बॉलीवुड के महानायक की हो रही है तो इस घर की कीमत भी जाहिर तौर पर होश उड़ाने वाली ही होगी। बताते चलें कि अमिताभ अयोध्या में 14.5 करोड़ रुपये की कीमत वाला घर बनवाने वाले हैं। जो प्लॉट सुपरस्टार ने लिया है, उसकी कीमत और एरिया के बारे में अभी ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। हालांकि, एक्टर के सपनों का आशियाना कैसा होगा और कब बनकर तैयार होगा, इसे लेकर फैंस के साथ-साथ अयोध्यावासी भी काफी एक्साइटेड और खुश नजर आ रहे हैं।
51 एकड़ में फैला है द सरयू एन्क्लेव
बताते चलें कि 22 जनवरी का दिन अपने आप में बेहद खास है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इसी दिन द सरयू एन्क्लेव भी लॉन्च होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ये 51 एकड़ में फैला हुआ है। क्या बोले बिग बी? मीडिया से बातचीत में अमिताभ बच्चन ने कहा था कि मैं द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ अयोध्या में द सरयू में घर बनाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं। अयोध्या के अध्यात्म और संस्कृति भौगोलिक सीमाओं से परे है। इससे एक इमोशनल सा रिश्ता बना हुआ है।
अमिताभ बच्चन पहले लखनऊ के पास काकोरी में जमीन खरीद चुके हैं। इलाहाबाद उनका जन्म स्थान है। नेशनल हाईवे 330 से इसकी अयोध्या तक की दूरी 4 घंटे ड्राइव की है। HoABL के चेयरमैन अभिनंदन लोढ़ा ने इसे कंपनी के लिए मील का पत्थर बताया। कहा कि द सरयू में अमिताभ बच्चन का ‘पहले नागरिक’ के तौर पर स्वागत करके काफी खुशी है। यह जगह राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर है। वहीं अयोध्या एयरपोर्ट से इसकी दूरी 30 मिनट की है।