Ankita murder case अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े उर्मिला सनावर के वायरल ऑडियो-वीडियो में नाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने इस मामले को गंभीर बताते हुए केंद्रीय गृह सचिव को पत्र भेजा है। उन्होंने इसे आपराधिक साजिश करार देते हुए मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आपत्तिजनक सामग्री हटाने और उसके प्रसार पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है।
फर्जी ऑडियो फैलाना आपराधिक साजिश – गौतम Ankita murder case

गृह सचिव को भेजे गए पत्र में दुष्यंत कुमार गौतम ने लिखा है कि वे देशभर में आमजन के बीच एक प्रतिष्ठित सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा साजिश के तहत एक फर्जी और मनगढ़ंत ऑडियो रिकॉर्डिंग तैयार की गई है, जिसका उद्देश्य उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाना है।

दुष्यंत गौतम ने पत्र में आरोप लगाया कि इस झूठी और दुर्भावनापूर्ण सामग्री को जानबूझकर मीडिया और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलाया जा रहा है, ताकि भ्रम और नफरत का माहौल बनाया जा सके। उन्होंने इसे न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा पर हमला बताया, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द के लिए भी खतरा करार दिया। पत्र में उन्होंने उर्मिला सनावर सहित 28 फेसबुक आईडी, उनके ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर, इसके अलावा नौ इंस्टाग्राम हैंडल, आठ यूट्यूब चैनल और दो एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल का भी उल्लेख किया है, जिनके माध्यम से यह सामग्री प्रसारित की जा रही है।

दुष्यंत कुमार गौतम ने गृह सचिव से अनुरोध किया है कि संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और समाचार चैनलों को निर्देश दिए जाएं कि वे इस तरह की सभी आपत्तिजनक सामग्री को तत्काल हटाएं और भविष्य में इसके प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रसारण पर रोक लगाई जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इन सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से डाउनलोड की गई सामग्री को सबूत के तौर पर एक पेन ड्राइव में संलग्न कर पत्र के साथ भेजा गया है, ताकि मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके।

क्या था पूरा मामला?
उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली अंकिता भंडारी तीन साल पहले अचानक गायब हो गई और बाद में उसकी लाश एक नहर के पास मिली थी. अंकिता की हत्या का आरोप रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और रिजॉर्ट के असिस्टेंट मैनेजर पर लगा था.उस वक्त राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया था कि अंकिता ने अपने एक मित्र को चैट पर बताया था कि उसे रिजॉर्ट के अतिथियों को ‘विशेष सेवाएं’ देने के लिए मजबूर किया जा रहा था.
19 साल की अंकिता की हत्या के बाद न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में आक्रोश था. पुलिस ने इस हत्या के आरोप में रिजॉर्ट के मालिक और उत्तराखंड सरकार में पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य को गिरफ्तार किया था. मामला सुर्खियों में आने के बाद बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए विनोद आर्य और उनके बेटे अंकित आर्य को पार्टी से निलंबित कर दिया था.

अब देहरादून और हरिद्वार में दर्ज नई एफआईआर में हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनकी अलग रह रही साथी, सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनावर का नाम है. उर्मिला द्वारा पब्लिक की गई क्लिप्स में दुष्यंत गौतम को कथित तौर पर राठौर द्वारा उस रिसॉर्ट का “वीआईपी” बताया गया है, जहां अंकिता भंडारी काम करती थीं और जहां उनसे “सेवा” देने को कहा गया था.लेकिन इन सब हंगामे के बीच एक सवाल जरूर अनुत्तरित है कि वो वीआईपी कौन था ?

