Anokha Jhadu Abhiyan आज तो गज़ब हो गया जिसको देखो वही हाँथ में ग्लब्स सर पर टोपी और पूरे लाव लश्कर के साथ झाड़ू हिलाता दिखाई दिया है। सम्भव है ये सब देख रघुपति राघव राजा राम जपते बाबू की आत्मा को सुखद लगा होगा। पहाड़ मैदान , शहर गाँव अफसर बाबू , छुटभैये से मंत्री विधायक सबने झाड़ू हिला कर संदेश दिया है की स्वच्छता बेहद ज़रूरी है।
नेताजी ने खूब हिलायी झाड़ू Anokha Jhadu Abhiyan

साल में एक दिन ऐसा भी आने लगा है जब सब के हाँथ में झाड़ू और सोशल मीडिया में ज्ञान परोसा जाता है और तस्वीरें बाढ़ की तरह उफनाती हैं। लेकिन but अच्छा लगता है जब हमारे पहाड़ों की महिलाएं भी ऐसे अभियान का हिस्सा बनती हैं। बड़े बड़े अफसर और आईएएस , पीसीएस , आईपीएस भी मिशन सफाई से जुड़ते हैं। भले ही ये एक इवेंट समझ लिया गया हो , although भले ही ये पोलिटिकल प्रॉफिट का फंडा मान लिया गया हो लेकिन but कम से कम एक दिन झाड़ू की अहमियत तो समझ आती है।
उत्तराखंड में भी आज जमकर चली झाड़ू , मुख्यमंत्री धामी से लेकर मंत्री , विधायक , नेता , अफसर सबने सफाई अभियान से जुड़कर संदेश दिया कि स्वच्छता प्रकृति। पर्यावरण और मानव जीवन के लिए बेहद ज़रूरी है। “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के अंतर्गत ‘कचरा मुक्त भारत अभियान’ में श्रमदान किया जाना सकारात्मक सन्देश है ।
हांलाकि although स्वच्छ भारत अभियान आज देश प्रदेश में जन आंदोलन जैसा नज़र आया लेकिन but प्रधानमंत्री के मिशन की सफलता तभी सम्भव है जब आप और हम एक दिन विशेष इतिश्री कर नहीं बल्कि although दैनिक जीवन में इसको अपनाएंगे।
केदारनाथ दर्शन करेंगे SP सुप्रीमो अखिलेश यादव https://shininguttarakhandnews.com/kedarnath-akhilesh-yadav/