देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Bahuguna Politics कभी अपनी अनोखी और करिश्माई राजनीती से देश से रिश्ता जोड़ने वाले प्रयागराज से संगम से पहाड़ के दुर्गम गाँव तक लोकप्रिय राजनेता हेमवती नंदन बहुगुणा की छवि उनके वंशज और युवा मंत्री सौरभ बहुगुणा में खूब नज़र आ रही है। इन दिनों बागेश्वर उपचुनाव में वोटर ही नहीं परिवार जोड़ रहे सौरभ की छवि एक परिपक्व और जनप्रिय प्रतिनिधि के रूप में नज़र आ रही है।
सौरभ जोड़ रहे दिल से रिश्ता Bahuguna Politics

चुनावी प्रचार प्रसार में बड़े बड़े वादों , लाग लपेट और सियासी बयानों से परहेज़ कर सीधे जनता के बीच उनकी ही संस्कृति में रम जाने वाले सौरभ बहुगुणा का यही अंदाज़ बागेश्वर में एक बड़ी जीत की पटकथा लिख रही है। दरअसल जो मिज़ाज़ और अंदाज़ प्रयागराज में बहुगुणा परिवार की आज भी कायम है उसका असर साफ़ तौर पर सितारगंज के इस युवा विधायक ने पहाड़ों में बनाया है। बुआ रीता बहुगुणा ने अगर यूपी की राजनीती में दीदी के तौर पर पहचान बनाई तो भतीजे सौरभ भैया भी उसी राह पर बढ़ रहे हैं।
कभी ज़मीन पर बैठे कभी झुण्ड में हुए शामिल
आज धामी सरकार में कई बड़े मंत्रालय को कामयाबी से सम्हाल कर विजन 2025 को साध रहे सौरभ बहुगुणा की बड़ी उपलब्धियों में शामिल है आँचल ब्रांड को पुनर्जीवित ब्रांड के तौर पर मुनाफे में लाना , रोजगार सृजन में देश में प्रदेश को दूसरे पायदान पर पहुँचाना , चीनी मिलों का मॉर्डनाइजेशन और गन्ना किसानों को बकाया भुगतान और बेहतर दाम से आय बढ़ाना ,
यही वजह है कि उन्हें आज युवा , महिला , और बुजुर्ग उत्तराखंड का भविष्य भी मानने लगे हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि सौरभ बहुगुणा जैसे जन प्रतिनिधि की कामयाबी का ये फार्मूला और भी विधायक , मंत्री और पार्टियों के उभरते नेता अपनाएंगे जिससे भविष्य में प्रदेश को पॉलिटिक्स में शानदार प्रतिनिधित्व मिल सकेगा।
नशा मुक्ति केन्द्रों को स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार की वार्निंग https://shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-health-news-2/