Bhabhi Gym Video: महिलाओं के बारे में कभी कहा जाता था कि वो कमज़ोर हैं , रसोई और घर की चार दीवारी में ही उनका बसेरा है लेकिन अब दौर पूरी रताः से उल्टा हो चला है .. जी हाँ कहाँ नहीं है महिलाओं की मौजूदगी ? किस फील्ड में कमज़ोर है भारत की नारी ? चलिए अब इस दमदार भाभी को ही देख लीजिये जिन्होंने सनसनी मचा दी है लेकिन क्यों ? सोशल मीडिया पर इस धाकड़ भाभी का जिम वाला वीडियो धूम मचा रहा है. हरे रंग की साड़ी में जब भाभी जी जिम में कदम रखती हैं तो जैसे जिम का तापमान ही बढ़ जाता है. उनका स्टाइल, उनकी अदाएं और फिटनेस का कॉन्फिडेंस, सब कुछ ऐसा कि देखकर लोग बस एक ही बात कह रहे हैं… “भाभी जी, अब आप ही हमारी फिटनेस मोटिवेशन हैं.”
फिट इंडिया की सबसे बुलंद उदाहरण है ये वीडियो(Bhabhi Gym Video) जिसमें भाभी न सिर्फ ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आती हैं, बल्कि उन्होंने सीधे 120 किलो वजन एक बार में उठा डाला वो भी बिना किसी झिझक के. जिम में मौजूद लोग दंग रह गए और यूजर्स के दिल एक साथ धड़क उठे. कोई कह रहा है…भाभी जी जिम नहीं, हमारे दिल पर चढ़ गई हैं… तो कोई बोल रहा है इतनी हॉटनेस के साथ ताकत? ये तो क्रश मटीरियल है.
भाभी ने साड़ी में अदाएं दिखा उठाया 120 किलो वजन
इंटरनेट पर आजकल एक बोल्ड और ब्यूटीफुल भाभी जी का वीडियो(Bhabhi Gym Video) तहलका मचाए हुए है. स्लीवलेस ब्लाउज और हरे रंग की साड़ी में जब भाभी जी जिम में उतरीं, तो ऐसा लगा मानो बॉलीवुड का कोई फिल्मी सीन सामने आ गया हो. लेकिन फर्क ये था कि कैमरा नहीं, दिल धड़क रहे थे. तभी उन्होंने कर दिया वो काम, जिसे देखकर लोग कहने लगे… “ये सिर्फ भाभी नहीं, जानलेवा इश्क हैं.”
भाभी ने नॉर्मल एक्सरसाइज नहीं, सीधा 120 किलो वेट उठाया. वो भी एक झटके में. जिम में मौजूद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. एक तरफ उनकी हॉटनेस, दूसरी तरफ वो ताकत… सोशल मीडिया पर ये दृश्य देसी वंडर वुमन का टाइटल ले चुका है. अगर आपको लगता है की आप फिट या फिटनेस को लेकर आलसी या लापरवाह हो तो भाभी जी का ये वीडियो एक बार ज़रूर देख लो , शायद खुद में जोश का संचार कर सको।