biscuits pakoda Video जिन लोगों को खाने-पीने का शौक होता है, वो हर दिन नई-नई डिश खाने की इच्छा रखते हैं. जो खुद बना लेते हैं, वो तो इसमें कुछ न कुछ नया ट्राई करते रहते हैं लेकिन जो खुद कुक नहीं करते हैं, वो नई डिशेज़ की तलाश करते हैं. कई बार उनकी तलाश इतनी ज्यादा अजीब चीज़ों पर खत्म होती हैं कि सुनकर भी आपका दिल दहल जाए. एक ऐसी ही अजीब डिश इस वक्त वायरल हो रही है.
महिला ने बनाए पारले जी बिस्किट के पकौड़े biscuits pakoda Video

सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई फूट एक्सपेरिमेंट के वीडियो देखे होंगे, जो वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, उसमें कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है. वीडियो में महिला मसालेदार आलू से भरे बिस्किट पकौड़े बनाती नजर आ रही है. पकौड़े की ये रेसिपी देखने के बाद लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे और कमेंट कर अपने दिल का हाल बयां कर रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सबसे पहले आलू का चटपटे चोखा तैयार करती है. इसके बाद वो पारले जी के पैकेट्स खोलकर बिस्किट निकालती है. महिला बिस्किट के ऊपर आलू का चोखा रखती है और फिर इसके ऊपर एक और बिस्किट रख देती है. इसके बाद वो पकौड़े के लिए बेसन का पेस्ट तैयार करती है और इसमें आलू से भरे बिस्किट को डालकर कढ़ाई में फ्राई कर देती है. बिस्किट के पकौड़े तैयार होने के बाद महिला लाल चटनी के साथ इसे प्लेट में परोसती नजर आती है.
ये है IAS-IPS की फैक्ट्री, जहाँ तैयार होते हैं अफसर https://shininguttarakhandnews.com/ias-training-lbsnaa/