देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट
Bjp Attack Congress भाजपा ने पूर्व सीएम हरीश रावत के भराड़ीसैण मे उपवास के औचित्य पर सवाल उठाते हुए इसे गैरसैंण में प्रस्तावित बजट सत्र विरोधी कदम बताया है । भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए कहा, सरकार गैरसैण के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और बजट सत्र भी वहां होने जा रहा है लिहाजा उनके राजनीति प्रेरित इस धरने की सच्चाई से प्रदेशवासी भली भांति वाकिफ हैं ।
Bjp Attack Congress हरदा का उपवास औचित्य से परे – चौहान

- Bjp Attack Congress चौहान ने हरीश रावत को भराड़ीसैण जाने से रोकने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने ही गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया और सरकार वहां की विकास योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित कर रही है । सरकार पूर्व मे ही वहां बजट सत्र की घोषणा कर चुकी है। सब जानते हैं कि कोरोना काल के बाद चार धाम यात्रा व्यवस्था के मद्देनजर सत्र वहां नही हो पाया था और अब वहां सत्र हो रहा है तो आंदोलन का औचित्य क्या है? इससे उनकी मंशा पर भी सवाल है कि वह भराडीसैंण मे प्रस्तावित बजट सत्र के पक्षधर हैं अथवा नही।

- Bjp Attack Congress वहीं नियुक्ति प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा के आरोपों पर पलटवार करते हुए वरिष्ठ नेता मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि यह कांग्रेस की नही भाजपा की सरकार है जिसमें भ्रष्टाचार को लेकर निष्पक्ष व कठोरतम कार्यवाही की जा रही है ।

- उन्होंने कहा, कांग्रेस की सरकारों में भ्रष्टाचार में सिर्फ चर्चा होती थी और इसके विपरीत संरक्षण दिया जाता था । यही वजह है, प्रदेश में भ्रष्टाचार विभिन्न तंत्रों में जड़ों तक पहुंच गया था जिसे समूल नष्ट करने के मिशन पर धामी सरकार जुटी है । सभी गवाह हैं, भ्रष्टाचारी हो या अपराधी कोई दोषी चाहे कितना ही बड़ा अधिकारी हो, कितनी ही रसूख वाला हो या किसी भी राजनैतिक दल से जुड़ा हो उसपर भेदभावरहित, पारदर्शी और सख्त कार्यवाही हुई है । जो भी दोषी पाए गए उनपर कानून ने भी कार्यवाही की और पार्टी ने भी तत्काल उन्हें पार्टी से बाहर किया है ।
मुख्यमंत्री धामी ने निभाया पिता का फर्ज – https://shininguttarakhandnews.com/dhami-family-news-diwakar-haridwar/
Greetings! Extremely gainful par‘nesis within this article! It’s the crumb changes which choice espy the largest changes. Thanks a a quantity for sharing!
Good blog you have here.. It’s intricate to assign high quality belles-lettres like yours these days. I honestly respect individuals like you! Go through guardianship!!