Special Story By – Priyanshu Dwivedi , Uttar Pradesh –
board Exam 22 भले ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा कर स्टूडेंट को मोटिवेट करते हो , ताकि परीक्षा में वह बेहतर जवाब लिख सकें … लेकिन अगर आप उत्तर प्रदेश के यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के पन्ने देखेंगे तो आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे …

board Exam 22 मास्टर साहब पास कर दो बाकी गूगल पे कर दूंगा
- बीते कई दशकों से यूपी बोर्ड देश में चर्चा का विषय रहा है … कहा जाता है यूपी बोर्ड का बड़ा बच्चा सबसे काबिल और होशियार होता है और अगर उसने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है तो कहना ही क्या .. लेकिन हुजूर ज़रा ठहरिये … सच्चाई इतनी ही नहीं है। board Exam 22 बीते कई सालों से यूपी बोर्ड की कॉपियों में जिस तरह से छात्रों द्वारा हास्यास्पद और विवादास्पद ऑफिस लिखे जाते रहे हैं वह आज की युवा पीढ़ी की सोच को दर्शाने के लिए काफी है। इलाहाबाद से लेकर मेरठ तक और गाजियाबाद से लेकर गोरखपुर तक स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं , कॉपी में पास कराने के लिए तरह-तरह के ऑफर भी दिए हैं।

- जी हां मार्केटिंग प्रोडक्ट को बेचने के ऑफर की तरह बेफिजूल के जवाबों के बदले शानदार नंबर की डिमांड करते हुए छात्रों ने तरह-तरह के प्रलोभन कॉपी में लिखकर गुरु जी को दिए हैं। जिसमें शादी का बहाना , माताजी की बीमारी , आर्थिक स्थिति का खराब होना और पैसे देकर लालच की आड़ में नंबर पाना जैसा हथकंडा शामिल है। सबसे चौंकाने वाला मसला तो अपने कच्चे प्यार का इज़हार भी लड़के उत्तर पुस्तिका में लिख देते हैं। ऐसा सिर्फ यूपी बोरड़ में होता है हम नहीं कहते लेकिन यूपी बोर्ड के चर्चे सस्बे ज्यादा होते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है।

- board Exam 22 आजकल यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है ताकि समय पर रिजल्ट घोषित किया जा सके…. शिक्षक कॉपियों के जांचने का अपना टार्गेट पूरा कर रहे हैं…. ऐसे में कुछ कॉपियां ऐसी मिल रही हैं जिनमें लिखा कुछ नहीं है बस मास्टर साहब से विनती की गई है….. ऐसी ही एक कॉपी में विद्यार्थी ने बाकयदा अपना मोबाइल नम्बर लिखा हुआ है…. साथ ही लिखा है मास्टर साहब पास कर दो बाकी गूगल पे कर दूंगा…. शिक्षकों ने बताया कि यही नहीं कई कॉपियों में बाकयदा नोट नत्थी किए हुए हैं…. कई छात्राओं ने अपनी पारिवारिक स्थिति का हवाला देते हुए शिक्षकों से इमोशनल अपील की है….

board Exam 22 5 नंबर के सवाल पर 50 नंबर की अपील
- board Exam 22 यूपी बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन में जुटी एक शिक्षिका ने बताया कि एक बच्चे ने मात्र 6 नम्बर का सवाल हल कर रखा है और 60 नंबर देने की रिक्वेस्ट की है… छात्र ने लिखा कि अभी उसके पास पैसे नहीं हैं बाद में गूगल पे कर दूंगा…. बाकयदा अपना मोबाइल नम्बर लिखकर इस छात्र ने टीचर से फर्स्ट डिविजन में पास करने की विनती की है…. टीचर्स का कहना है कि ऐसे बच्चों की कॉपियां जब आती हैं तो वो सभी साथी शिक्षकों को बताती हैं और सभी ठहाका लगाकर हंसते हैं…
- board Exam 22 टीचर का कहना है कि बस ऐसे बच्चों की कॉपियां देखकर वो टेंस माहौल में भी फ्रेश हो जाते हैं…. टीचर ने बताया कि एक छात्रा ने कॉपी में लिखा कि मैडम मुझे पास कर दीजिए नहीं तो मेरी अच्छी जगह शादी नहीं होगी…. और कभी कभी तो टीचर्स को बाकयदा नोट कॉपी में नत्थी किए हुए मिल जाते है…. कई बार तो स्टूडेंट्स अपने अधपके [प्यार का इज़हार भी इन्हीं कॉपियों में लिख देते हैं जो उनकी अपरिपक्वता का उदाहरण हो जाता है।

- board Exam 22 वाकई में कॉपी जांचने के किस्से भी निराले हैं… हर बार कमोवेश ऐसी बातें सामने आती हैं कि सभी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है…. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही यूपी बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरु हुआ है…. बाकयदा सीसीटीवी की निगरानी में कॉपियां जांची जा रही हैं…. जिस जिस कमरे में मूल्यांकन का कार्य चल रहां वहां सीसीटीवी की ही निगरानी में मूल्यांकन कार्य चल रहा है…
https://pando.life/article/128055 clomid uk
you can find out more
gdfplay no deposit bonus code
узнать больше Здесь https://marvilcasino.xyz/lotereya/
where to Buy cialis online: cialis no prescription – tadalafil 5mg
https://duricefzsu.com/# what is duricef 500 cap
Следующая страница Mega даркнет
Vidalista effects: interreg-euro-med.eu/forums/users/vidalista-80/ – Vidalista cialis
buy aged facebook ads account sell account account buying platform
you can try this out https://web-jaxxliberty.com/
facebook ads accounts buy pre-made account buy accounts
Vidalista: tourism.ju.edu.jo/Lists/AlumniInformation/DispForm.aspx?ID=162 – buy Vidalista online