board results prisoners उस पर हत्या का आरोप है लेकिन लोग फिर भी उसकी तारीफें क्यों कर रहे हैं ? ममता जेल में कैद रहकर भी चर्चाओं में क्यों है ? ये हम आगे बताएँगे क्योंकि उत्तर प्रदेश हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का परिणाम देखिएगा तो आपको कई छात्र मिल जायेंगे जिन्होंने कई बाधाओं को पार करते हुए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी और परीक्षा को उत्तीर्ण भी किया. जेल में निरोध बंदी छात्रों के लिए जेल प्रशासन द्वारा पढ़ाई को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए थे. बच्चों की मांग के अनुसार छात्रों को जेल में पुस्तके उपलब्ध कराई गई, जिसके फल स्वरूप छात्रों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपने भविष्य को सुधरने की ओर कदम बढ़ाया है।
जेल में कैदियों ने की पढ़ाई board results prisoners

फरवरी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की शुरुआत हुई थी. ऐसे में हरदोई जिला कारागार में बंद 6 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा देने की इच्छा जाहिर की थी. छात्रों की परीक्षा देने की इच्छा को लेकर जेल प्रशासन द्वारा उनको हाईस्कूल परीक्षा के लिए पंजीकृत कराया गया था. परीक्षा को लेकर जेल में बंद छात्रों ने काफी मेहनत की. जेल में बंद हाईस्कूल के 6 पंजीकृत बंदी छात्रों में से 5 बंदियों ने हाई स्कूल की परीक्षा दी, जबकि एक बंदी ने परीक्षा से तौबा कर ली थी।
7 कैदियों ने पास की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा
इस बार यूपी बोर्ड के परिणाम में हाईस्कूल के जेल में बंद 5 बंदी में से तीन बंदे प्रथम स्थान पर जबकि दो बंदी द्वितीय स्थान पर आए. जिला करागार में बंद हाई स्कूल के 5 बंदी छात्रों में से सबसे ज्यादा अंक पाने वाली ममता जनपद बस्ती की है. ममता ने हाईस्कूल में 600 में से 486 अंक प्राप्त किए. ममता हरदोई जिला कारागार में हत्या के मामले में बंद है. जिला कारागार से इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए 5 बंदी छात्रों ने अपना पंजीकरण यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए कराया था. 5 में से 2 बंदी छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी जिसमें से दोनों बंदी उत्तीर्ण हुए.