Breast Cancer SGRR आज की व्यस्त और दौड़ती ज़िंदगी में बीमारियां कब आपको जकड लेंगी ये कहना मुश्किल है। लेकिन समय से जांच और सटीक इलाज़ इस खतरे को रोककर खत्म ज़रूर कर सकता है। ऐसे में उत्तराखंड के लोगों के साथ साथ कई राज्यों से देहरादून आकर महंत इंद्रेश के एक्सपर्ट डॉक्टर्स से सलाह और ट्रीटमेंट लेने वाले मरीज़ों के लिए एक ऐसा ही अवेयरनेस कैम्प और जांच शिविर लगाया गया।
भारत में हर 4 मिनट में एक महिला को स्तन कैंसर का पता चलता है Breast Cancer SGRR

आपको यहाँ बता दें कि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी सेल और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने मिलकर स्तन कैंसर जनजागरूकता शिविर लगाया जिसमें श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल कैंसर सर्जरी विभाग की विशेषज्ञों ने विश्वविद्यालय की 50 महिला फेकल्टी सदस्यों की मैमोग्राफी जाॅच की। कैंसर सर्जरी विशेषज्ञो ने स्तन कैंसर के कारण, समय से रोकथाम, मैमोग्राफी जाॅच क्यों आवश्यक है जैसे सामान्य सवालों के जवाब देते हुए इसके कारण और निवारण पर जानकारी दी।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय कैंपस में आयोजित इस शिविर में वरिष्ठ कैंसर सर्जन डाॅ पंकज कुमार गर्ग ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि 29 में से एक महिला में स्तन कैंसर की समस्या से पीड़ित है। आंकड़े भी यही बताते हैं कि समय से स्तन कैंसर के बारे में सचेत रहना आवश्यक है। समय रहते स्तन कैंसर के बारे में परामर्श लेकर स्तन कैंसर की रोकथाम की जा सकती है। इस अवसर पर डाॅ आर.पी. सिंह, डाॅ सुमन विज, डाॅ लोकेश गम्भीर सहित संस्थान के सीनियर्स मौजूद रहे।
जानिए स्तन कैंसर के प्रमुख कारण
चिकित्सकों के अनुसार, स्तन कैंसर का मूल कारण कुछ ऐसे स्तन कोशिकाएँ हैं जो असामान्य रूप से विकसित होती हैं। ये कोशिकाएँ स्वस्थ कोशिकाओं के मुक़ाबले तेजी से बढ़ती और विभाजित होती रहती हैं, जिससे एक गाँठ बन जाती है। कोशिकाएँ आपके स्तन से आपके लिम्फ नोड्स या आपके शरीर के अन्य हिस्सों तक चली (मेटास्टेसिस) जाती हैं।
स्तन कैंसर के लक्षण –
स्तन कैंसर के लक्षणों में स्तन में गांठ, स्तन के आकार में बदलाव, स्तन में या उसके पास दर्द शामिल है। निपल्स से सफेद स्राव, त्वचा में परिवर्तन। अगर आप इस बीमारी से बचना चाहते हैं तो तुरंत इलाज शुरू कर दें। 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मैमोग्राम की सिफारिश की जाती है। स्तन कैंसर की रोकथाम में सर्जरी, कीमोथेरेपी, हार्मोन थेरेपी शामिल हैं। अगर समय पर इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकता है।
किसी भी बेटी का अपमान मेरा अपमान – मुख्यमंत्री https://shininguttarakhandnews.com/dhami-on-girls/