Callgirl in Resort उत्तराखंड में पर्यटन सीजन शुरू होते ही देह व्यापार के काले खेल में मोटी कमाई करने वालों का भंडाफोड़ होने लगता है। सख्त पुलिसिंग और अपराधियों पर तेज़ कार्यवाही के निर्देश आये दिन डीजीपी अशोक कुमार सभी जिलों को देते रहते हैं। जिसका असर भी मित्र पुलिस की कामयाबियों में नज़र आता है।
Callgirl in Resort DGP अशोक कुमार के सख्त कार्यवाही के निर्देश

Callgirl in Resort अभी बीते दिनों पुलिस के निशाने पर थे स्पा सेंटर और उसके गंदे धंधे .. वहीँ अब मित्र पुलिस का कहर टूट रहा है उन सफेदपोश लोगों पर जो चमड़ी के इस डर्टी खेल में करारे नोट छाप रहे हैं। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश और डीएआइजी देहरादून के नेतृत्व में जब अफसरों को सख्त कार्यवाही का इशारा मिला तो कांड खुलने में देर नहीं हुई और एक बड़े खुलासे से देहरादून के लोग भी सन्न रह गए।

- Callgirl in Resort संडे की रात जब आप अपने घरों में सो रहे थे उस वक़्त देहरादून पुलिस एक रिसोर्ट की रंगीन रात में कानून के डंडे चला रही थी। एएचटीयू और एएनटीएफ सहसपुर पुलिस ने होरावाला संजीवनी रिजॉर्ट में छापा मारा तो खुलासे में एक बड़े काण्ड का पर्दाफाश हुआ । छापेमारी के दौरान पुलिस ने रिजॉर्ट से एक दो चार नहीं बल्कि 14 लड़कियों को पकड़ा। इन में पांच लोगों को अनैतिक देह व्यापार मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान हुई कारवाही से मस्ती काट रहे लोगों में हड़कंप मच गया।

- Callgirl in Resort रिजॉर्ट में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का धंधा किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई। यहां पहुंचते ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक छानबीन में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई चल रही है। इस रिजॉर्ट पर रेव पार्टियों की भी खबरें मिल रही थीं , जिनमें प्रदेश से बाहर के युवक युवतियों द्वारा भारी मात्रा में नशे के प्रयोग एवम् देह व्यापार की भी सूचनायें थीं।

Callgirl in Resort डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर ने एसपी सिटी सरिता डोभाल और सीओ डालनवाला अभिनव चौधरी के नेतृत्व में एक पुलिस दल का गठन किया, जिसे इस रेव पार्टी पर गोपनीय तरीके से कार्यवाही को निर्देशित किया गया। इस दल में एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट , थाना पटेलनगर, कैंट , बसंत विहार आदि थानों के पुलिस बल को शामिल किया गया।

Callgirl in Resort दबिश के दौरान पुलिस टीम को रिजार्ट के कमरों की तलाशी लेने पर अलग–अलग कमरो से कुल 15 युवतियां आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ मिली जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया की संजय नाम का व्यक्ति हमारे ग्रुप को यहाँ डांस करने के लिए लेकर आता है। तथा यहाँ दबाव बनाकर हमसे गलत काम भी कराता है।जिस तरह से उत्तराखंड पुलिस के मुखिया आईपीएस अशोक कुमार की तेज़ कार्यवाहियां अपराधियों पर हो रही है उससे जहाँ स्थानीय लोगों में ख़ुशी है वहीँ क्रिमिनल्स के अंदर बेशक खौफ भी भर रहा है।
अस्पताल में छापा मारने पहुंचे मंत्री प्रेमचंद हुए नाराज़ https://shininguttarakhandnews.com/angry-minister-action-premchand/
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.