calling husband black अगर आप भी अपने पति को काला कह कर अपमानित करती हैं तो सावधान ये शब्द आपके रिश्ते भी तोड़ सकता है। तलाक के एक मामले की सुनवाई करते हुए कर्नाटक HC ने अपने फैसले में कहा है कि पति के काले रंग को लेकर बार-बार टिप्पणी करना ‘क्रूरता’ के समान है। दरअसल actually इस टिप्पणी पर तलाक का आधार बनता है। पति का रंग काला होने के कारण उसका अपमान करना क्रूरता की श्रेणी में आएगा है। लेकिन but पत्नी यदि ऐसा लगातार करती है तो फिर यह तलाक का एक मजबूत आधार बनता है।
पति बोला- बच्ची के लिए सहता रहा अपमान calling husband black

HC ने 44 वर्षीय व्यक्ति को अपनी 41 वर्षीय पत्नी से तलाक दिए जाने की मंजूरी देते हुए हाल में एक फैसले में यह टिप्पणी की। अदालत ने कहा कि उपलब्ध साक्ष्यों की बारीकी से जांच करने पर निष्कर्ष निकलता है कि पत्नी काला रंग होने की वजह से अपने पति का बार-बार अपमान करती थी, उसे प्रताड़ित करती थी और वह इसी वजह से पति को छोड़कर भी चली गई थी।

हालांकि although सुनवाई में पति ने लेकिन but फैमिली कोर्ट में पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार कर दिया और पति तथा ससुराल वालों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पारिवारिक अदालत ने 2017 में तलाक के लिए पति की याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद उसने HC का रुख किया था। न्यायमूर्ति आलोक अराधे और न्यायमूर्ति अनंत रामनाथ हेगड़े की खंडपीठ ने कहा, ‘पति का कहना है कि पत्नी उसका काला रंग होने की वजह से उसे अपमानित करती थी। हालांकि although पति ने यह भी कहा कि वह बच्ची की खातिर इस अपमान को सहता था।’
‘पति के काले होने की वजह से पत्नी नहीं करती थी पसंद’
मामले की सुनवाई करते वक्त कर्नाटक HC ने कहा कि पति को बार-बार ‘काला’ कहना क्रूरता के समान है। उसने पारिवारिक अदालत के फैसले को रद्द करते हुए कहा, ‘पत्नी ने पति के पास लौटने की कोई कोशिश नहीं की और अगर if रिकॉर्ड में उपलब्ध साक्ष्य देखें तो साबित करते हैं कि उसे पति का रंग काला होने की वजह से इस शादी में कोई दिलचस्पी नहीं थी, उसे पसंद नहीं करती थी। लिहाज़ा because इन दलीलों के संदर्भ में यह अनुरोध किया जाता है कि पारिवारिक अदालत विवाह ख़त्म करने का आदेश दें।’
घायल सांप के इलाज के वीडियो ने जीता करोड़ों दिल https://shininguttarakhandnews.com/snake-treatment-video/